"मुझे बाहर कर देते लेकिन", 100वें टेस्ट से पहले आर अश्विन का धमाकेदार खुलासा, बताया कैसे बचा डूबता करियर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"मुझे बाहर कर देते लेकिन", 100वें टेस्ट से पहले R Ashwin का धमाकेदार खुलासा, बताया कैसे बचा डूबता करियर

R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज का 5 वां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेलेगी. ये टेस्ट टीम इंडिया के सीनियर और दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) के करियर का काफी यादगार टेस्ट साबित होने वाला है. ये उनके करियर का 100 वां टेस्ट होगा. अश्विन भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले 14 वें और हरभजन सिंह के बाद दूसरे ऑफ स्पिनर होंगे. 100 वें टेस्ट से पहले आर अश्विन ने उस समय को याद किया है जब उनपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था.

R Ashwin हो सकते थे टीम से बाहर

R Ashwin R Ashwin

100 वां टेस्ट खेलने के लिए धर्मशाला में मौजूद आर अश्विन (R Ashwin) ने उस समय को याद किया है जब उनपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. अश्विन ने कहा, 2012 में हम इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से हार गए थे. उस सीरीज में मैंने 4 मैचों में 14 विकेट लिए थे लेकिन हार की वजह से मुझे टीम से बाहर करने की बात हो रही थी हालांकि मैं टीम में जगह बचाने में कामयाब रहा और अभी भी टेस्ट टीम का नियमित सदस्य हूँ.

घर वालों के लिए खुश हूँ

R Ashwin R Ashwin

100 वां टेस्ट खेलने पर कैसा महसूस हो रहा है इस सवाल पर आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा, "मेरे लिए इस मंजिल पर पहुँचने से ज्यादा यहां तक पहुँचने का सफर यादगार और खूबसूरत रहा है. इस उपलब्धि के लिए मैं अपने से ज्यादा अपने माता-पिता, पत्नि और बच्चों के लिए खुश हूँ. मेरे पिता आज भी मैच से संबंधित 40 से ज्यादा कॉल का जवाब देते हैं कि मैंने मैच में क्या किया. इसलिए मैं उनके लिए खुश हूँ".

टेस्ट करियर पर एक नजर

R Ashwin R Ashwin

2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले 37 साल के अश्विन (R Ashwin) पिछले एक दशक में टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में सफलता में एक बड़ा किरदार रहे हैं. इस खिलाड़ी अपनी ऑफ स्पिन पर दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों को नचाया है.

अब तक खेले 99 टेस्ट मैचों में वे 507 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 35 बार पारी में 5 विकेट और एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा वे 8 बार कर चुके हैं. 59 रन देकर 7 विकेट उनका एक पारी का श्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं एक मैच में 140 रन देकर 13 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है. अश्विन कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. इसके अलावा अश्विन ने 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 3309 रन भी बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- BCCI से धोखा मिलने के बाद युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अब दूंगा मुंहतोड़ जवाब

ये भी पढे़ं- IND vs ENG: बीच सीरीज चोट का बहाना बनाकर इस खिलाड़ी ने भारत को दिया धोखा, अब IPL 2024 की तैयारी में बहा रहा है पसीना 

r ashwin Ind vs Eng