पाकिस्तान के खिलाफ गिल की जगह शिखर धवन की हुई प्लेइंग-XI में एंट्री, बोले- मैं पूरी तरह तैयार हूं

author-image
Pankaj Kumar
New Update
i am ready to replace shubman gill in world cup 2023 said shikhar dhawan

Shikhar Dhawan: विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा. टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर माने जा रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू बुखार की चपेट में आ गए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद अफगानिस्तान मैच से भी बाहर हो गए. फिलहाल उनकी हेल्थ और वे कब तक वापसी कर सकते हैं इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. ये भी हो सकता है कि वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएं और अगर ऐसा होता है तो उनके विकल्प के तौर पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम सबसे आगे चल रहा है. इस पर धवन ने भी अपनी राय रखी है.

शिखर धवन ने गिल को लेकर दिया बड़ा बयान

Shikhar Dhawan (9) Shikhar Dhawan

दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि, 'शुभमन गिल (Shubman Gill) का मेगा इवेंट के पहले बीमार पड़ना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. टीम मैनेजमेंट उनपर नजर बनाए हुए है और शायद वे उनकी रिकवरी को लेकर सकारात्मक हैं. इसलिए अभी तक उनके विकल्प को लेकर बात नहीं आई है. मैं भी चाहूँगा कि गिल फिट होकर फील्ड पर लौटे. वो हाल के दिनों में अच्छे फॉर्म में रहा है.'

मैं रिप्लेस करने के लिए तैयार हूं- धवन

Shikhar Dhawan Shikhar Dhawan

शुभमन गिल के विकल्प के तौर पर खुद को टीम में शामिल किए जाने पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, 'हाल के महीनों में जिस तरह खिलाड़ियों का चयन हुआ है उसके मुताबिक मैं टीम इंडिया की स्कीम में नहीं हूँ. लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं तैयार हूँ. विकल्प सिर्फ मैं ही नहीं हूँ. ऋतुराज भी है, उसने हाल में इंडिया को अपनी कप्तानी में एशियन गेम्स में गोल्ड जितवाया है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहा था. उसे भी मौका मिल सकता है. हां ये जरुर है कि मेरे पास अनुभव ज्यादा है.' 

पाकिस्तान पर क्या बोले?

Shikhar Dhawan Shikhar Dhawan

भारत और पाकिस्तान 14 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ने वाले हैं. इस पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, 'पाकिस्तान मैच को लेकर बहुत ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है. भारतीय टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है उसे देखते हुए फिलहाल पाकिस्तान कोई बड़ा चैलेंज नहीं है.' 

ICC टूर्नामेंट्स में ऐसा रहा है प्रदर्शन

Shikhar dhawan Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो बड़े मौको पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. आईसीसी इवेंट्स में उनका प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है. यही वजह है कि उन्हें विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठी थी. बता दें कि शिखर 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. 5 मैचों में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हुए उन्होंने 363 रन बनाए थे.

विश्व कप 2015 में भारत की तरफ से वे टॉप स्कोरर थे और 8 मैचों में 2 शतक सहित 412 रन बनाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी वे टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर थे और 5 मैचों में 338 रन बनाए थे. इसके बाद विश्व कप 2019 में उनके बल्ले से 2 मैचों में 1 शतक सहित 125 रन निकले थे.

ये भी पढ़ें- विश्व कप 2023 में विराट कोहली का शुरू हुआ बुरा वक्त, फॉर्म में लौटा उनका सबसे बड़ा दुश्मन

shikhar dhawan team india shubman gill IND vs PAK World Cup 2023