"मुझे कोई हैरानी नहीं है", Virat Kohli के टेस्ट संन्यास के बाद सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, बताया क्यों नहीं हुई हैरानी

Published - 14 May 2025, 12:11 PM | Updated - 14 May 2025, 12:17 PM

Virat Kohli 5

Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार (12 मई) को क्रिकेट के पुराने प्रारूप से आधिकारिक संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट ने अपने फैंस को रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। हालांकि, यह उम्मीद की जा रही थी कि कोहली टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड का दौरा कर सकते हैं।

लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड रवाना होने से एक महीने पहले ही टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। कोहली के संन्यास के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोहली (Virat Kohli) के संन्यास लेने की खबर से कोई हैरानी नहीं हुई है।

Virat Kohli के संन्यास ने नहीं हुई हैरानी - गावस्कर

Virat Kohli Drop India

भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि

''खेलना या नहीं खेलना किसी भी खिलाड़ी का व्यक्तिगत निर्णय होता है। लेकिन मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में जो कुछ भी हुआ उसके बाद मुझे उम्मीद थी कि टीम में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। इसलिए विराट कोहली का टेस्ट में संन्यास लेने का निर्णय किसी सदमे के रूप में नहीं आता है।''

चुनौतीपूर्ण होगा इंग्लैंड का दौरा

भारत के लिए यह साल टेस्ट फॉर्मेट में विराट-रोहित के बिना काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है क्योंकि जब तक यह दोनों दिग्गज टीम में शामिल थे तो उस समय टीम इंडिया में अनुभव की कोई कमी नहीं थी, लेकिन अब टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो या तो पहली बार इंग्लैंड का दौरा करेंगे या फिर सिर्फ दूसरी बार, ऐसे में इंग्लैंड का दौरा भारतीय टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

वहीं, कोहली-रोहित की अनुपस्थिति में भारत पहली बार कोई टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने वाला है तो देखना दिलचस्प होगा कि युवा खिलाड़ी इस चुनौतीपूर्ण समय का किस तरह से सामना करने में कामयाब रहते हैं।

Virat Kohli ने बढ़ाई टेंशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 7 मई को रोहित शर्मा को बता दिया गया था कि वह इंग्लैंड में बतौर कप्तान नहीं आ रहे हैं, जिसके बाद रोहित ने अचानक टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर खलबली मचा दी थी तो दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तान बनाकर भेजने का प्लान कर रही थी तो गिल को बतौर उप कप्तान बनाया जाने वाला था, लेकिन अब कोहली के संन्यास के बाद सेलेक्टर्स की मुसीबत भी दोगुनी हो गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई इस चुनौतीपूर्ण समय का सामना किस तरह से करने में कामयाब रहती है।

ये भी पढ़ें- Mohammed Shami ने संन्यास की खबरों पर लगाई पत्रकारों की क्लास, बोले - सुधर जाओ नहीं तो..."

ये भी पढ़ें- BCCI ने पहले ही दे दी थी Virat Kohli को चेतावनी, सामने आई अचानक संन्यास की अनसुनी कहानी

Tagged:

RohitSharma ViratKohli SunilGavaskar ViratKohliTestRetirement ViratKohliRetires
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.