"मैं खत्म नहीं हुआ...", आर अश्विन ने संन्यास के बाद तोड़ी चुप्पी, रोहित-गंभीर को दिखा दिया आईना

गाबा टेस्ट के दौरान आर अश्विन (R Ashwin) ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उसके बाद उनका पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने अपने इस बयान से रोहित शर्मा और गौतम गंभीर दोनों को ही आईना दिखा दिया है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
मैं खत्म नहीं हुआ..., R Ashwin ने संन्यास के बाद तोड़ी चुप्पी, रोहित-गंभीर को दिखा दिया आईना

"मैं खत्म नहीं हुआ...", R Ashwin ने संन्यास के बाद तोड़ी चुप्पी, रोहित-गंभीर को दिखा दिया आईना Photograph: (Google Images)

R Ashwin: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) अपने संन्यास को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ी उनके इस फैसले को पचा नहीं पा रहे हैं. अश्विन के अचानक संन्यास लेने पर हर किसी के मन कई तरह के सवाल चल रहे हैं.

क्या वह टीम प्रबंधन से खुश नहीं थे, या फिर उन्हें स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद नजरअंदाज किया जा रहा था. उससे तंग आकर उन्होंने यह बड़ा फैसला किया. वहीं अब अश्विन ने इन तमाम अटकलों पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया साझा की. जिसमें उन्होंने अपने संन्यास को लेकर बड़ी वजह का खुलास भी किया और साथ ही रोहित-गंभीर को आईना भी दिखा दिया.

संन्यास के बाद R Ashwin का पहला रिएक्शन आया सामने 

गाबा में खेले गए टेस्ट के दौरान बारिश के कारण अंपायर्स मैच को ड्रॉ करने के बारे में चर्चा कर रहे थे. उधर दूसरी ओर आर अश्विन (R Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्याक का ऐलान कर दिया. वह रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए. जहां उन्होंने ऑफिशियली इसकी पुष्टी कर दी. वहीं अब अश्विन की संन्यास लेने के बाद पहली बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे बड़े कारणों का जिक्र किया. 

 ''मेरा समय हो गया था, बस इतना ही''

आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी. उनकी क्रिकेटिंग जर्नी काफी लंबी और सफल रही. लेकिन, 39 वर्षीय अश्विन के शरीर ने उनका साथ छोड़ दिया. वह क्रिकेट खेलना चाहते थे. शायद उनके शरीर ने उन्हें इसकी इजाजत और नहीं दी. जिसकी वजह से उन्होंने संन्यास लेने का फैसला लिया. वहीं अश्विन ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 

"मैं सीएसके के लिए खेलूंगा और अगर मैं जितना लंबे समय तक खेल सकता हूं, खेलने की कोशिश करता हूं तो आश्चर्यचकित न हों. मुझे नहीं लगता कि क्रिकेटर अश्विन का खेल खत्म हो गया है, मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेटर अश्विन ने शायद अब समय आ गया है. बस इतना ही."

अश्विन ने भले ही अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारो ही इशारो में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा गौतम गंभीर को आईना दिखा दिया है, जो लगातार उन्हें टीम में अंदर-बाहर कर रहे थे। लंबे समय से उन्हें इस तरह के फैसले का सामना करना पड़ रहा था।

अब अन्ना IPL में फैंस का करेंगे एंटरटेनमेंट

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद आर अश्विन (R Ashwin) इंडियन प्रीमियर लीग में फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे. फ्रेंचाइजी  ने अश्विन को IPL 2025 के लिए 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. पहले भी इस टीम का हिस्सा रहे हैं. फैंस भले ही उन्हें इटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए ना देख पाए. लेकिन, वह आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. 

यह भी पढ़े: आर अश्विन के संन्यास लेते ही भारत से रवाना हुआ ये खूंखार स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया के लिए है डरावना सपना

Rohit Sharma r ashwin csk ind vs aus IPL 2025