आर अश्विन के संन्यास लेते ही भारत से रवाना हुआ ये खूंखार स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया के लिए है डरावना सपना
Published - 19 Dec 2024, 03:49 AM

Table of Contents
R Ashwin: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और 1 ड्रॉ है। इसी बीच टीम इंडिया के धुरंधर ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। उन्होंने गाबा टेस्ट के आखिरी दिन अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। अब वह चौथे और पांचवें मैच में टीम इंडिया में उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम को एक अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होगी। अब उनकी कमी ऑस्ट्रेलिया में पूरी करने के लिए कौन जाने वाला है, इसके बारे में जानेंगे हमारी इस रिपोर्ट में...?
R Ashwin की जगह लेगा टीम इंडिया में अब ये स्पिनर
दरअसल, आर अश्विन (R Ashwin) के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया को उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होगी। इस जरूरत को अक्षर पटेल (Axar Patel) पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें कि अक्षर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था। उनकी जगह जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अश्विन को स्पिनर के तौर पर मौका दिया गया था। लेकिन ऑफ स्पिनर के रिटायरमेंट के बाद टीम को एक अनुभवी ऑलराउंडर की जरूरत होगी। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिच संयम और दबाव को झेलने वाली खिलाड़ी बढ़िया पर्फॉर्म कर पता है।
अक्षर पटेल के पास काफी अनुभव
ऐसे अनुभव के आधार पर देखा जाए तो आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा के बाद अक्षर पटेल ही ऐसे स्पिन ऑलराउंडर हैं, जिनके पास सबसे ज्यादा अनुभव है। वहीं वह दबाव में खेलना और प्रदर्शन करना भी अच्छे से जानते है। ऐसे में अक्षर पटेल इन सभी चीजों में बिल्कुल फिट बैठते हैं। ऐसे ऑफ स्पिनर के रिटायरमेंट के बाद स्वदेश वासपी के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पटेल को टीम इंडिया में शामिल करना एक सही फैसला हो सकता है।
ऐसा रहा है अब तक उनका प्रदर्शन
अक्षर पटेल तीनों ही डिपार्टमेंट में अपने योगदान से टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं। वह गेंद, बल्ले और फील्डिंग में टीम इंडिया में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 35 से ज्यादा की औसत से 646 रन बनाए हैं। उन्होंने 19.34 की औसत से 55 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में नंबर 9 पर शानदार प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़िए : प्रीति जिंटा ने अचानक उठाया बड़ा कदम! IPL 2025 के लिए इन 2 खिलाड़ियों को सौंप रही कप्तान-उपकप्तान की जिम्मेदारी
Tagged:
r ashwin team india ind vs aus axar patel