Mohammed Siraj: आईपीएल का 65वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले मे आरसीबी ने टॉस जीतकर एसआरएच को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. यह मुकाबला फाफ की टीम को हर हाल में जीतना होगा. तभी प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीदें जिंदा रह सकती है.
वहीं यह मैच मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के घर में खेला जा रहा है. मैच से पहले उन्होंने होम ग्राउन्ड में खेलने के साथ ही आगामी WTC फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Mohammed Siraj ने कहा घर में आकर खेलना बहुत अच्छा लगता हैं
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हैदराबाद के रहने वाले हैं. वह SRH के खिलाफ अपने घर में खेल रहे हैं. वह अपने लोकल क्राउड के सामने अच्छा प्रदर्शन करते हुए RCB को जीत दिलाना चाहते हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी को लेकर भी बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने इस मैच से पहले बात करते हुए कहा,
''बहुत दिनों बाद अपने घर पर आकर खेलना बहुत अच्छा लग रहा है, राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद एक अच्छा आत्मविश्वास मिला है. लगातार खेलते रहने से शरीर को आराम मिलने की जरूरत थी.क्योंकि अभी आगे मुझे WTC फाइनल भी खेलना है, उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं. लेकिन उससे पहले आरसीबी को जीत दिलाना भी जरूरी है.''
अच्छी फॉर्म में मियां भाई
आईपाएल के 16वें सीजन में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को शांत रखा है. सिराज ने पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ घातक गेंदबाजी की थी. उन्होंने 2 ओवरों में 10 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे. सिराज ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 16 विकेट अपने नाम किए हैं. वह इस मैच में भी हैदराबाज के बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं.