IPL 2021 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा था, लेकिन सोमवार से स्थिति बिगड़ने लगी और अब परिणाम ये है कि अब बीसीसीआई ने मंगलवार को टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इसका कारण रहा बायो बबल के भीतर लगातार कोविड पॉजिटिव मामलों का बढ़ना। लेकिन अब इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी की कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
CSK के बैटिंग कोच को हुआ कोरोना
IPL 2021 में बायो बबल के अंदर एक के बाद एक कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। चेन्नई सुपर किंग्स के 3 सदस्य जिसमें गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी, बस क्लीनर और सीईओ कासी विश्वनाथन कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइक हसी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की पुष्टि खुद चेन्नई के सीईओं ने की है। उन्होंने कहा,
“माइकल हसी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि उनके नमूने फिर से तैयार किए जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी।”
फिलहाल क्वारेंटीन में है CSK
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके चलते फ्रेंचाइजी को सोमवार से ही स्ट्रिक्ट आईसोलेशन में चली गई थी। इस टीम ने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला था, जिसमें मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
अंक तालिका की बात करें, तो फ्रेंचाइजी मौजूदा वक्त में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद थी। लेकिन फिलहाल कोरोना वायरस के मामलों के चलते बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को ही स्थगित कर दिया है। अब इसे रीशेड्यूल कब किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी चेन्नई
पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस बात चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपनी लय में वापस लौट चुकी थी। फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट 7 मैच खेले थे, जिसमें से 5 मैचों में जीत दर्ज की थी।
सीएसके के खेल को देखकर ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि टीम अपने पुराने अंदाज में खेलती नजर आ रही थी और ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन परिस्थितियों के चलते IPL 2021 के स्थगित होने से यकीनन फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी व फैंस काफी निराश होंगे।