IPL 2022 Auction: ऑक्शनियर Hugh Edmeades की सेहत में सुधार, खुद सामने आकर दी अपनी हेल्थ पर अपडेट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Hugh Edmeades health Updates IPL Auction

IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु में 12 फरवरी को शुरू हुई थी. दोपहर 12 बजे शुरू हुई नीलामी में अचानक ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) मंच से नीचे गिर पड़े थे. इसके बाद खिलाड़ियों की नीलामी कुछ समय के लिए रोक दी गई थी. इस ऑक्शन की शुरूआत मार्की खिलाड़ियों की बोली से शुरू हुई थी. इसके बाद अगले सेट में बाकी खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हुई. लेकिन, इसी दौरान नीलामीकर्ता ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) बेहोश होकर मंच से गिर पड़े थे. क्या है उनकी हेल्थ को लेकर नई अपटेड आपको भी बता देते हैं.

खुद नीलामीकर्ता ने दिया है अपने स्वास्थ्य पर अपडेट, इस वजह से हो गए थे बेहोश

hugh edmeades

दअरअसल ऑक्शनर उस वक्त मंच से गिर पड़े थे जब वो श्रीलंका को स्पिनर गेंदबाज वनिंदु हसरंगा की बोली लगवा रहे थे. ये नीलामी 10.75 करोड़ पर पहुंच गई थी. तभी अचानक नीलामीकर्ता की तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गए. हालांकि आईपीएल की आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) के स्वास्थ्य की जानकारी दी गई है. इसके जरिए बताया गया है कि वह पोस्चरल हाइपोटेंशन के कारण दुर्भाग्यपूर्ण रूप से मंच से गिर गए थे.

इसके साथ ही बयान में ये भी बताया गया था कि उनकी हालत पहले से ठीक है. उन्हें आराम की सलाह दी गई है.  उनकी गैरमौजूदगी में कमेंटेटर चारु शर्मा ने पहले दिन भी ऑक्शन के पद को संभाला और आज भी वही नीलामी की प्रक्रिया को पूरा करवा रहे हैं. फैंस के लिए तसल्ली की बात ये है कि खुद ह्यूज ने भी दूसरे दिन की नीलामी शुरू होने से पहले ऑक्शन में पहुंचे थे और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो अभी पहले से बेहतर हैं. उन्होंने अपने जारी किए गए बयान में कहा,

'मैं चारु का शुक्रगुजार हूं जो एक शॉर्ट नोटिस पर वहां मौजूद रहे और उसके बाद मेगा ऑक्शन को आगे बढ़ाया.... मैं आप से जल्द ही मिलूंगा.'

क्या होता है Postural Hypotension?

hugh edmeades

आईपीएल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) की तबीयत पोस्चरल हाइपोटेंशन के कारण खराब हुई थी. हालांकि आप ये जानना चाहते होंगे कि आखिर के कौन सी बीमारी होती है. तो आपको बता दें कि सीडीसी डॉट जीओवी की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें किसी भी तरह के लक्षण नहीं पाए जाते हैं.

लेकिन, ये अमूमम उच्च रक्तचाप या शरीर में पानी की कमी की वजह से होती है. ये बेचैनी और अचानक से खड़े या बैठने की वजह से भी हो सकती है. इसमें मरीज को आराम की सलाह दी जाती है.

IPL 2022 IPL Auction 2022 Hugh Edmeades