MI vs CSK: कौन हैं Hrithik Shokeen, जिसने मुंबई के लिए डेब्यू करते ही अपनी ओर खींच लिया सबका ध्यान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL 2022 who is hrithik shokeen debut for mumbai indians

Hrithik Shokeen: आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस साल बुरे दौर से उबर ही नहीं पा रही है. आज के मैच में ब्लू आर्मी ने युवा प्लेयर ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) को डेब्यू का मौका दिया था. इस मुकाबले को भले ही मुंबई इंडियंस ने गंवा दिया लेकिन, इस युवा ऑलराउंडर के प्रदर्शन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. अब सोच रहे होंगे कि आखिर ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) हैं कौन जिसे मुंबई ने सीधा डेब्यू का मौका दे दिया. तो हम आपको अपने इस खास आर्टिकल में इसी युवा खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं.

कौन हैं मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले शौकीन

 Hrithik Shokeen Debut in IPL 2022

दरअसल आईपीएल के इतिहास में जिस कद के लिए मुंबई इंडियंस जानी जाती थी उसके मुताबिक 10 प्रतिशत भी इस सीजन में कुछ कमाल नहीं कर सकी है. अब तक खेले गए सभी 7 मैचों में इस ब्लू आर्मी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लगातार 6 मुकाबले में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) को डेब्यू का मौका दिया था. पहली बारे उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला जिसे भुनाने में वो पूरी तरह कामयाब भी रहे.

ऋतिक शौकीन को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने मेगा नीलामी के दौरान 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था. 21 वर्षीय शौकीन दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं जो दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अभी तक इंडिया इमर्जिंग और अंडर-23 टीम के लिए आठ लिस्ट ए मैचों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. इसमें उन्होंने 4.92 की इकोनमी रेट से 8 विकेट भी झटके हैं.

सीएसके के खिलाफ डेब्यू करते हुए शौकीन ने किया कमाल का प्रदर्शन

 Hrithik Shokeen Debut in For MI vs CSK

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में इस युवा खिलाड़ी का अनुभव नहीं रहा है. आईपीएल के इस सीजन में लगातार छह मैचों में हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस ने टीम में बदलाव का फैसला किया था और इस एक निर्णय में ऋतिक शौकीन (Hrithik Shokeen) का भी नाम शामिल था जिन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था.

दिलचस्प बात तो ये देखने को मिली कि अपने पहले ही आईपीएल 2022 डेब्यू मुकाबले में ऋतिक शौकीन आत्मविश्वास भरे दिखे. उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वो पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरे हैं. तिलक वर्मा के साथ उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाए थे. वहीं 4 ओवर डालते हुए सिर्फ 5 की इकोनॉमी रेट गेंदबाजी करते हुए महज 23 रन दिए थे.

IPL 2022 Hrithik Shokeen