IPL 2022 Orange-Purple Cap Race
IPL 2022 Orange-Purple Cap Race

MI vs CSK: IPL 2022 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में संपन्न हुआ. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल् लेबाजी करते हुए जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी चेन्नई ने 3 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही. अब तक 33 मुकाबले संपन्न हो चुके हैं और इसी के साथ ऑरेंज पर्पल कैप की रेस (Orange-Purple Cap Race) भी काफी रोमांचक होती जा रही है. MI vs CSK के बीच संपन्न हुए इस मैच के बाद डालते हैं इस पर एक नजर…

ऑरेंज कैप की रेस में हुई शिवम दुबे की हुई जोरदार एंट्री

 Sivam Dube

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में ज्यादा कुछ खास बदलाव देखने को तो नहीं मिला है. लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) की जरूर इस टॉप- की रेस में शानदार एंट्री हुई. आज के मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 13 रन की ही पारी खेली थी. लेकिन, इसी की बदौलत वो ऑरेंज कैप की रेस में सीधा तीसरे पायदान पर आ गए हैं. वहीं पहले स्थान पर अभी भी जोस बटलर बने हुए हैं. उनके आसपास अभी तक एक भी बल्लेबाज नहीं है.

POS PLAYER MATCHES INNS RUNS AVG SR 4S 6S
1 Jos Buttler 5 5 375 68.00 152.80 23 18
2 KL Rahul 7 7 265 44.17 141.71 21 11
3 Faf Du Plessis 7 7 250 35.71 132.71 23 9
4 Sivam Dube 7 7 239 39.83 161.48 18 14
5 Shreyas Iyer 7 7 236 39.33 148.42 25 6

पर्पल कैप की रेस में ड्वेन ब्रावो भी हुए शामिल

Dwayne bravo

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेले इस हाईवोल्टेज मुकाबले में चेन्नई ने दूसरी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही डीजे ब्रावो को बड़ा फायदा हुआ है और उन्होंने सीधे पर्पल कैप की रेस में एंट्री करते हुए तीसरे पायदान पर विराजमान हो गए हैं. आज इस रोमांचक मुकाबले में मुकेश चौधरी ने भी घातक गेंदबाजी से प्रभावित किया था. लेकिन, इसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिला है. तो वहीं वानिन्दु हसरंगा टॉप-5 की रेस से बाहर हो गए हैं. बाकी खिलाड़ियों की पोजिशन आप इस प्वाइंट टेबल में देख सकते हैं.

POS PLAYER MATCHES OVERS BALLS WKTS AVG RUNS 4-FERS 5-FERS
1 Yuzvendra Chahal 6 24 144 17 10.35 176 1 1
2 Kuldeep Yadav 6 23.4 138 13 14.30 186 1
3 Dwayne bravo 7 25.4 130 12 18.08 217 0
4 T. Natarajan 6 24 114 11 17.33 208 0
5 Avesh Khan 7 26.4 146 11 20.09 221 1