UAE को पछाड़कर मौत के कुएं में कूदी हांग-कांग, एशिया कप में भारत-पाक से करना होगा मुकाबला
Published - 25 Aug 2022, 06:30 AM

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीम हिस्सा ले रही है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए पहले से क्वालीफाई कर चुके हैं. वहीं 24 अगस्त को खेले गए मुकाबले में Hong Kong ने UEA को 8 विकेट से हराकर एशिया कप 2022 के मुख्य मुकाबलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसी के साथ ग्रुए A में तीनों टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. आइये जानते है कि हांगकांग को किस ग्रुप में रखा जाएगा और किन टीमों से के साथ भिड़ेगी?
Hong Kong ने एशिया कप 2022 के लिए किया क्वालीफाई
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Asia-Cup-2022-Hong-Kong.jpg)
एशिया कप 2022 के मुख्य मुकाबलों के लिए क्वालीफाई के लिए 24 अगस्त को हांगकांग और यूएई (Hong Kong vs United Arab Emirates) के बीच मुकाबला खेला गया गया. यूएई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE की 19.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई. यूएई की तरफ से कप्तान सीपी रिजवान ने 44 गेंदों में सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम ने इस मुकाबले को 19 ओवर में 2 विकेट नुकसान पर हासिल कर लिया. मुर्तजा ने 43 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 58 रनों की पारी खेली. उन्होंने पहले विकेट के लिए टीम के कप्तान निजाकत खान के साथ 85 रनों की साझेदारी करने में सफल रहे.
भारत और पाकिस्तान के ग्रुप हिस्सा बनेगी हांगकांग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Hong-Kong-1.jpg)
हांगकांग की टीम का एशिया कप 2022 के क्वालीवाई का सफर सफर काफी संघर्षपूण रहा. हांगकांग ने क्वालीफायर्स मुकाबलों में कुवैत, यूएई और सिंगापुर को हराया. इसी के साखहांगकांगने 6 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया. जबकि कुवैत तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहा. यूएई की टीम मात्र एक ही मुकाबला जीत सकी. वहीं सिंगापुर अपने सारे मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा
वहीं आपके मन में कई सवाल चल रहे होंगे कि हांगकांग को किस ग्रुप में रखा जाएगा और किन टीमों से के साथ भिड़ेगी? तो आपको बता दें कि हांगकांग की टीम भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए का हिस्सा बनेगी, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम शामिल है. हांगकांग अपना पहला मैच बुधवार यानि 31 अगस्त को भारत के खिलाफ खेलना है और दूसरा मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ. ऐसे में हांगकांग का आगे सफर आसान नहीं रहने वाला है.
Tagged:
ind vs pak 2022ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर