वर्ल्ड कप 2023 के बीच हांग-कांग से खेलने पहुंचे बाबर, 300 के स्ट्राइकरेट से कूटे 60 रन, बन गए मैन ऑफ द मैच

Published - 25 Oct 2023, 11:29 AM

World Cup 2023 के बीच हांग-कांग से खेलने पहुंचे बाबर, 300 के स्ट्राइकरेट से कूटे 60 रन

World Cup 2023 - Babar Azam: विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस समय जमकर आलोचना हो रही है. अफगानिस्तान से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम हर किसी के निशाने पर है. पूर्व खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट प्रशंसक तक पाकिस्तान टीम को लताड़ लगा रहे हैं. खासकर बाबर आजम (Babar Azam) की क्लास लगाई जा रही है. इस कड़ी आलोचना के बीच बाबर की तूफानी पारी चर्चा में आ गई है, जिसमें उन्होंने 300 की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए.

World Cup 2023 के दौरान Babar ने तूफानी पारी खेली

हालाँकि, हम यहां जिस बाबर की बात कर रहे हैं वह पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) नहीं हैं. बल्कि हांगकांग टीम के खिलाड़ी बाबर हयात हैं. आपको बता दें कि इस समय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 )के दौरान नेपाल, यूएई और हांगकांग के बीच टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है.

इस ट्राई सीरीज में आज यानी 25 अक्टूबर को हांगकांग और यूएई के बीच मैच खेला गया. इस मैच में हांगकांग के बल्लेबाज बाबर हयात ने चौथे नंबर पर तूफानी बल्लेबाजी की. 300 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने यूएई के गेंदबाजों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ा दीं.

बाबर हयात ने 60 रन की पारी खेली

Babar Hayat

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 )केके बीच खेले जा रहे इस मैच में बाबर हयात(Babar) ने 20 गेंदों में 300 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 60 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चोक और 5 छक्के निकले. बाबर के अलावा मार्टिन कोएत्जी ने भी तूफानी पारी खेली. उन्होंने 156 की स्ट्राइक रेट से 86 रन की पारी भी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चोक और 4 छक्के निकले.

बाबर हयात और मार्टिन कोएत्ज़ी की बदौलत टीम ने 212 रन बनाए

बाबर हयात (Babar)और मार्टिन कोएत्जी की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत हांगकांग 20 ओवर में 212 रन तक पहुंचने में सफल रहा. अगर यूएई की बात करें तो इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. खबर लिखे जाने तक यूएई ने 16 ओवर में पांच विकेट खो दिए थे. इस दौरान टीम ने 102 रन बनाए हैं. यूएई के स्कोरकार्ड को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : जडेजा कप्तान, तो अश्विन उपकप्तान, सरफराज-अभिमन्यु का डेब्यू तय, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Tagged:

World Cup 2023 babar azam Babar Hayat Hong Kong cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.