वनडे क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड सबसे बड़ी साझेदारियां

Published - 13 Mar 2024, 06:57 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट के खेल में साझेदारियों का बहुत अधिक महत्व होता है. साझेदारियां ना सिर्फ विपक्षी टीम के ऊपर दबाव पैदा करती है, बल्कि टीम की जीत में एक अहम भूमिका भी अदा करती है.

क्रिकेट शायद एकमात्र ऐसा खेल हैं. जहाँ रोजाना या प्रत्येक मैच में अनेकों रिकार्ड्स बनते और बिगड़ते हैं. रिकॉर्ड सिर्फ किसी टीम के खिलाड़ी ही नहीं बनाते बल्कि कभी-कभी टीमें भी ऐसे रिकॉर्ड बना देती हैं. जो सदा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं. जो एकदिवसीय क्रिकेट में बेहद खास है. क्या आपको पता है वनडे फॉर्मेट में दसवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारियों का रिकॉर्ड किस किस जोड़ी के नाम पर दर्ज है.

चलिए आज हम आपको बताते है, कि एकदिवसीय प्रारूप में कौन सी दस जोड़ी के नाम है सबसे बेहतरीन साझेदारी बनाने का कीर्तिमान.

1- विवियन रिचर्ड्स और माइकल होल्डिंग

10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारियों में सबसे सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के इन दो महान खिलाड़ियों का नाम आता हैं. विवियन रिचर्ड्स और माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड के विरुद्ध मैनचेस्टर के मैदान आखिरी विकेट के लिए नाबाद 106 रनों की साझेदारी की थी. यह मुकाबला सन 1984 में खेला गया था.

इस मैच में रिचर्ड्स ने ताबड़तोड़ 189 रनों की नाबाद पारी खेली थी और उनके साथी खिलाड़ी होल्डिंग ने 106 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी में मात्र 12 रनों का योगदान दिया था. वेस्टइंडीज की टीम यह मुकाबला 104 रन से जीती थी. वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड के विरुद्ध इस मैच में 272 रन बनाये थे और इंग्लैंड की टीम महज 168 रन ही बना सकी थी.

2- मोहम्मद आमिर और सईद अजमल

पाकिस्तान के मों.आमिर और सईद अजमल के नाम हैं वनडे क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए दूसरी बड़ी साझेदारी करने का का रिकॉर्ड. इन दोनों ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध अबूधाबी में टीम के आखिर विकेट के लिए 103 रन जोड़े थे. तब आमिर ने शानदार 73 और अजमल ने 33 रन बनाये थे, आमिर टीम के लिए अंत तक नाबाद रहे थे.

इस मैच में पाकिस्तान की टीम को मैच जीतने क लिए 212 रन बनाने थे, लेकिन टीम 204 रन ही बना सकी थी और रोमांचक मुकाबला केवल 7 रनों से हार गयी थी. पाकिस्तान ने 101 रन पर ही अपने 9 विकेट खो दिए थे. ऐसे वक़्त में आमिर और अजमल ने यह रिकॉर्ड साझेदारी की थी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकें.

3- रवि रामपॉल और केमर रोच

वेस्टइंडीज के रवि रामपॉल और केमर रोच के नाम हैं वनडे क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए तीसरी बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड. यह मैच साल 2011 का हैं. जब वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर थी. यह मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था.

इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर एक समय पर 170 पर 9 विकेट था. उसके बाद रामपॉल और रोच ने टीम के लिए 99 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया था. रवि ने तब नाबाद 86 और रोच ने 24 रन बनाये थे. वेस्टइंडीज की टीम यह मैच 5 विकेट से हार गयी थी.

4- ल्युक रोंची और मिचेल मैक्लेंघन

न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज ल्युक रोंची और तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेंघनके नाम भी दर्ज हैं वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड साझेदारी. अंतिम विकेट के लिए इन दोनों ने भी एक बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की शानदार साझेदारी की थी.

तब मेजबान टीम न्यूजीलैंड टीम के विशाल 283 रनों का पीछा करते हुए 134 पर ही 9 विकेट खो चुकी थी. उसके बाद रोंची और मैक्लेंघन ने 76 रन जोड़े, लेकिन टीम फिर भी 72 रन से मैच हार गयी. टीम के लिए रोंची ने 79 और मैक्लेंघन ने 34 रन बनाये.

5- यासिर शाह और मों.आमिर

10वें विकेट के लिए सबसे बढ़िया साझेदारी के मामले में यह मैच पांचवे स्थान पर आता हैं. यह मैच नॉटिंघम के मैदान पर पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के मध्य खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान के लिए उनके दो गेंदबाजों ने आखिरी विकेट के लिए 76 रन जोड़े थे.

इस मैच में मोहम्मद आमिर ने 58 और यासिर शाह में नाबाद 24 रन बनाये थे. परन्तु टीम इंग्लैंड के विशाल और लगभग नामुमकिन 445 के लक्ष्य के सामने यह मुकाबला 169 रन से हार गई थी.

6- ल्युक रोंची और ट्रेंट बोल्ट

यह मैच हैं भी इस सूची में आता हैं. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध यह रिकॉर्ड कायम किया था.

इस मैच में ल्युक रोंची और तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने 74 रनों की साझेदारी की थी. तब टीम के विकेटकीपर रोंची ने टीम के लिए 99 और बोल्ट ने नाबाद 21 रन किये थे फिर भी टीम यह मैच 6 विकेट से हार गई थी.

7- अब्दुल रज्जाक और वकार यूनिस

इस मैच में पाकिस्तान के लिये अब्दुल रज्जाक और वकार यूनिस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन के मैदान पर 72 रनों की साझेदारी की थी.

तब टीम के ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने नंबर 9 पर खेलते हुए 46 और टीम के तेज गेंदबाज़ वकार यूनिस ने नाबाद 33 रन बनाये थे. मगर फिर भी टीम मेजबान टीम से यह एकदिवसीय मुकाबला 52 रन से हार गई थी.

8- एंडी रोबेट्स और जे. गार्नर

यह मैच 1983 का विश्व कप फाइनल मुकाबला था. जिसमें वेस्टइंडीज की टीम यह मैच भारत से 34 रन से हार गई थी. इस समय में वेस्टइंडीज के एंडी रोबेट्स और जे.गार्नर दोनों ने 37-37 रनों का योगदान देते हुए.

अपनी टीम को लगातार तीसरी बार चैंपियन बनाने के लिए 71 रनों की साझेदारी की थी मगर टीम फिर भी नहीं जीत पाई थी.

यह पहला मौका था जब भारतीय टीम ने एकदिवसीय विश्व कप जीता था और उस समय टीम इंडिया की कमान दिग्गज कपिल देव के हाथों में थी.

9- एल्बी मोर्केल और मकाया एंटीनी

यह मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों के बिच नैपियर के मैदान पर साल 2004 में खेला गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए उनके दो तेज गेंदबाजों ने टीम के लिये आखरी विकेट के लिए बढ़िया नाबाद 67 रनों की साझेदारी की थी.

टीम के लिए एल्बी मोर्केल ने नाबाद 23 जबकि अनुभवी मकाया एंटीनी ने नाबाद 43 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया था. मगर मेजबान किवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में 5 विकेट से हराकर मुकाबला जीत लिया था.

10- जे.कमांडे और पी.ओंगोंडो

यह वनडे मैच इस सूचि में सबसे आखरी नंबर पर आता हैं, इस मुकाबलें में केन्या के जिमी कमांडे ने नाबाद (32) और पी.ओंगोंडो (36) ने आखरी विकेट के लिए शानदार 66 रन जोड़े थे.

उन्होंने यह साझेदारी वेस्टइंडीज के विरुद्ध नैरोबी के मैदान पर साल 2001 में की थी. लेकिन केन्या की टीम यह मुकाबला 6 विकेट से हार गई थी.

Tagged:

एकदिवसीय क्रिकेट
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.