वर्ल्ड कप के बीच न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने की बेईमानी, गेंद से छेड़छाड़ करने का लगा आरोप, VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
world cup 2023 के बीच न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने की बेईमानी, गेंद से छेड़छाड़ करने का लगा आरोप, VIDEO वायरल

विश्व कप 2023 (world cup 2023)में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को पांच मैच में जीत, जबकि चार में निराशा हाथ लगी है. 9 नवंबर को टीम ने श्रीलंका के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जिसमें न्यूजीलैंड ने लंका को बड़े मार्जिन से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी राह को आसान कर लिया. हालांकि विश्व कप 2023 (world cup 2023) सेमीफाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के एक घातक खिलाड़ी पर बॉल से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है.

world cup 2023 के दौरान सामने आया बड़ा मामला

publive-image

दरअसल न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हेनरी निकोल्स के खिलाफ बॉल टेम्परिंग मामले में शिकायत दर्ज हुई है. उन्होंने न्यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट प्लंकेट चैंपियनशिप के दौरान बॉल से छेड़छाड़ की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट में हेनरी निकोल्स कैंटरबरी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे इस दौरान उन्होंने 32, 33 और 35वें  ओवर की शुरुआत में अपनी हेलमेट से बॉल से छेड़छाड़ की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अंपायरों ने की थी शिकायत

Henry Nicholls (1)

दरअसल घरेलू टूर्नामेंट में ऑकलैंड और कैंटरबरी की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में अंपायरिंग कर रहे अंपायर डेरेक वॉकर और किंग कॉटन ने निकोल्स के खिलाफ बॉल से छेड़छाड़ मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में निकोल्स के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है इस बात की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इस मैच में हेनरी कॉल्स ने पहले पारी में 120 जबकि दूसरी पारी में 30 रनों की नबाद पारी खेली थी और अपनी टीम के कैंटरबेरी की जीत में अहम योगदान दिया था.

हेनरी निकोल्स का करियर

publive-image

न्यूजीलैंड के लिए निकोलस ने 54 टेस्ट मैच में 2948 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 72 वनडे मुकाबले में इस बल्लेबाज ने 35.63 की औसत के साथ 1960 रन बनाए हैं. इसके अलावा 10 T20 मैच में उन्होंने 100 रनों को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले दिनेश कार्तिक की चमकी क़िस्मत, अचानक बनाए गए टीम के कप्तान

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

World Cup 2023 Henry Nicholls