ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैच की एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने धुआंधार पारी खेल धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया। कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी की। इसी बीच हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा। उन्होंने 60 से भी कम गेंदों का इस्तेमाल कर सौ रन का आंकड़ा पूरा किया। इसी के साथ प्रेटोरियस टीम ने 416 रन बोर्ड पर लगा डाले।
Heinrich Klaasen ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
मिचेल मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पांच मैच की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जबकि चौथा मैच 15 सितंबर को खेला गया। इसमें मेजबान टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी।
उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एकदिवसीय करियर का तीसरा शतक लगाया। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 57 गेंदों पर 100 रन का आंकड़ा पूरा किया। इस बीच उन्होंने मार्कस स्टोइनिस के एक ओवर में तीन छक्के भी जड़े। इसके अलावा उन्होंने रस्सी वैन डर डुसेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Heinrich Klaasen ने दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को पहुंचारा 300 के पार
गौरतलब है कि हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के इस शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 416 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, हेनरिक क्लासेन 83 गेंदों पर 174 रन बनाकर नाबाद रहें। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 209 के करीब का रहा। अगर हेनरिक क्लासेन के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 40 वनडे मैच में 41 की औसत से 1250 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए। इसी के साथ बता दें कि हेनरिक क्लासेन ने डेविड मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 222 रन की अटूट साझेदारी की।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा