VIDEO: हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों में ठोका धमाकेदार शतक, फिर लगाई शेर की दहाड़, विराट भी ताली बजाने को हुए मजबूर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Heinrich Klaasenने 49 गेंदों में ठोका धमाकेदार शतक, फिर लगाई शेर की दहाड़, जश्न का VIDEO वायरल

SRH vs RCB: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. क्लासेन की तूफानी पारी के दम पर ही टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने वाली हैदराबाद एक बड़े और मजबूत स्कोर तक पहुँची है. 24 गेंंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने वाले हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने 49  गेंदों में अपना शतक का पूरा किया. क्लासेन के पहले IPL शतक का सेलिब्रेशन वीडियो वायरल हो रहा है.

क्लासेन का शतकीय सेलिब्रेशन

हैदराबाद की पारी को अकेले दम मजबूत स्कोर देने वाले हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने 49 गेंदों में जब अपना शतक पूरा किया तो उसके बाद उनके जश्न का तरीका देखने लायक था. क्लासेन ने अपने पहले शतक को दोनों हाथों को हवा में लहराते हुए जबरस्त अंदाज में सेलिब्रेट किया. क्लासेन ने अपने पहले शतक तक पहुँचने के लिए 6 छक्के और 8 चौके लगाए. उन्होंने शतक के साथ ही अपना शतक पूरा किया.

104 रन बनाकर आउट

Heinrich Klaasen

अपना शतक पूरा करने के ठीक बाद हेनरिक क्लासेन 104 रन बनाकर हर्षल पटेल की गें द पर बोल्ड हो गए. हर्षल ने बेशक क्लासेन को बोल्ड किया लेकिन उन्होंने भी इस बल्लेबाज की इस तूफानी पारी की ताली बजाकर तारीफ की. गेंदबाज द्वारा तारीफ मिलना वाकई शानदार है.

बैंगलोर को जीत के चाहिए 187 रन

Virat Kohli

हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन के अलावा हैरी ब्रुक ने नाबाद 27 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैच को जीतने के लिए 187 रन बनाने हैं. अगर बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुँचने की संभावना को जिंदा रखना है तो उसे ये मैच हर हाल में जीतना होगा.

ये भी पढ़ें- “उसे बर्बाद कर दिया”, उमरान मलिक को बेंच पर बिठाने पर भड़के यूसुफ पठान, ब्रायन लारा और मुरलीधरन को सुनाई खरी-खोटी

heinrich klaasen SRH vs RCB IPL 2023