IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच फैंस को तगड़ा झटका, इंग्लैंड के कप्तान ने भारत में खेलने से किया मना!

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच फैंस को तगड़ा झटका, इंग्लैंड के कप्तान ने भारत में खेलने से किया मना!

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हैदराबाद टेस्ट में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। टेस्ट मैच के चौथे दिन भी ऊंट किस करवट बैठने वाला है ये कहना लगभग नामुमकिन है। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की शानदार पारियों के बाद ऑली पोप की 196 रन की पारी ने मैच को तराजू में ला खड़ा कर दिया है।

चौथे दिन लंच का वक्त होने तक इंग्लैंड (IND vs ENG) ऑल आउट हुई तो भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मीला। अभी हार जीत तय भी नहीं हुई है लेकिन इस बीच इंग्लिश कप्तान ने एक फैसला ले लिया है। जिसने करोड़ों फैंस के दिल तोड़ दिए हैं।

IND vs ENG: इंग्लिश कप्तान का बड़ा फैसला

Ben Stokes

ज्यादा मत घबराइए, यहां बात इंग्लैंड की पुरुष टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की नहीं हो रही है। इंग्लिश टीम की महिला टीम की कप्तान हेदर नाइट ने आगामी महिला प्रीमियर लीग के सीजन से खुद को बाहर रखने का ऐलान कर दिया है। WPL में हेदर नाइट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रीतिनिधित्व करतीं है। पिछले साल उन्होंने 135 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट भी हासिल किए थे।

ऐसे में उनका अगले सीजन में नहीं होना आरसीबी के लिए तगड़ा झटका माना सकता है। हालांकि उनकी जगह को भरने के लिए फ्रेंचाईजी ने दक्षिण अफ्रीका की ऑल राउंडर नंदिन डे क्लर्क को अपने साथ जोड़ लिया है। देखना दिलचस्प होगा कि 30 वनडे और 46 टी20 मैचों का अनुभव रखने वाली ये खिलाड़ी अपने साथ क्या लेकर आतीं है।

यह भी पढ़ें6,6,6,4,4,4… एमएस धोनी के पाले हुए शेर ने रणजी में काटा बवाल, सिर्फ इतनी गेंदों में कूटा तिहरा शतक, VIDEO वायरल

इस वजह से हेदर नाइट ने किया मना

Heather Knight - CWG 2022 1

महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 23 फरवरी से होने वाली है, वहीं बैंगलोर को अपना पहला मैच 24 फरवरी को यूपी के खिलाफ खेलना है। जिस दौरान WPL 2024 के आयोजन के दौरान ही इंग्लैंड की महिला टीम को न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी जाना है। ऐसे में बतौर कप्तान हेदर नाइट का देश की टीम के साथ होना जरूरी है। इसी की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी और लिखा,

“ये सूचना देते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं इस साल WPL से बाहर हो रही हूं। लेकिन अपने देश इंग्लैंड के लिए न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद होने के लिए ये बेहद जरूरी है। मैं आरसीबी और स्मृति मंधाना को आगामी सीजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देती हूं।”

RCB पर होगी WPL 2024 में नजर

publive-image heather knight

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पुरुष टीम की तरह ही महिला टीम का भी पहले सीजन में तो डब्बा गोल होता हुआ ही नजर आया था। फ्रेंचाईजी को अपनी पहली जीत हासिल करने में 5 मैचों का इंतजार करना पड़ा था और टीम को 5 टीमों के टूर्नामेंट में चौथे स्थान से संतुष्टि करनी पड़ी थी। जबकि टीम में सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना, एलिसा पेरी और हेदर नाइट जैसे दिग्गज मौजूद थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि स्टार खिलाड़ियों से सजी ये टीम अपने अगले सीजन में क्या कुछ नया कर सकती है।

यह भी पढ़ेंChu## बहन के #@##… विकेटकीपर और अंपायर की लाइव मैच में बाबर आजम ने ली रिमांड, दी भद्दी-भद्दी गालियां, VIDEO वायरल

Rohit Sharma ben stokes Ind vs Eng Heather Knight