6,6,6,4,4,4... एमएस धोनी के पाले हुए शेर ने रणजी में काटा बवाल, सिर्फ इतनी गेंदों में कूटा तिहरा शतक, VIDEO वायरल

कहते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) खिलाड़ियों को तलाशते नहीं बल्कि उन्हें तराशते हैं। उन्होंने रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को कई ऐसे नगीने दिए को 1 दशक से ज्यादा भी लंबे समय से भारत का गौरव बने हुए हैं।

वहीं धोनी (MS Dhoni) के हाथ से निकला हुआ एक और हीरा इस समय घरेलू क्रिकेट में धूम मचा रहा है, जिसका एक नमूना रणजी ट्रॉफी में देखा गया है। जहां उनकी अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक ठोक सनसनी मचा दी है।

MS Dhoni के चेले ने मचाई तबाही

CSK youngster N Jagadeesan with MS Dhoni
CSK youngster N Jagadeesan with MS Dhoni

दरअसल, हम यहां घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करने वाले नारायण जगदीशन की बात कर रहे हैं। मौजूदा रणजी ट्रॉफी के राउंड में उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ खूंटागाड़ बल्लेबाजी कर 403 गेंदों का सामना किया और 321 रन की शानदार पारी खेली। ये पारी ऐसे मौके पर आई जब तमिलनाडु चंडीगढ़ के द्वारा बनाये गए पहली पारी के 111 रनों का पीछा कर रही थी। उनकी इस पारी के बूते तमिलनाडु ने 610 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। 29 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले साल भी रणजी में तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 2074 रन बनाए हैं।

IPL में फ्लॉप हुए जगदीशन

MS Dhoni's 'spark' comment was completely misunderstood by the press: N  Jagadeesan

नारायण जगदीशन साल 2018 से लेकर 2022 तक एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में रहे थे। साल 2020 में उन्हें डेब्यू करने का भी मौका मिला लेकिन उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिल पाए। वहीं गिने-चुने मौकों में वे अपने कौशल के मुताबिक प्रदर्शन भी नहीं कर पाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अबतक आईपीएल में 13 मैचों में 162 रन बनाये हैं।

पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 90 लाख की राशि में अपने साथ जोड़ा था। जहां 6 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 89 रन निकले, इसमें से 36 रन तो सिर्फ 1 ही पारी में आए। लिहाजा इस खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें फ्रेंचाईजी ने रिलीज कर दिया।

क्या जगदीशन को CSK में दोबारा मिलेगी एंट्री?

N Jagdeesan

नारायण जगदीशन के रणजी में कोहराम के बाद सवाल खड़ा होता है कि क्या उन्हें एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स में एंट्री मिल सकती है या नहीं। तो इसका जवाब फिलहाल ना ही हो सकता है, क्योंकि 29 वर्षीय बल्लेबाज ने अबतक खुद को बड़े मौके पर साबित नहीं किया है। इसके अलावा उनके टी20 आंकड़े भी आकर्षित नहीं करते हैं। 59 टी20 मैचों में उन्होंने 118 के मामूली स्ट्राइकरेट के साथ सिर्फ 1195 रन बनाये हैं।

यह भी पढ़ें – IPL 2024 से पहले RCB को तगड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी ने अचानक खेलने से कर दिया मना, फैंस का टूटा दिल