आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छीनकर मुंबई इंडियंस ने खुद को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। दुबई में हुई नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाकर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद से मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं, अब मुंबई के हेड कोच मार्क बाउचर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है!
'Rohit Sharma अच्छी बल्लेबाजी करेंगे': हेड कोच
दरअसल, हाल ही में स्मैश स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी लेना क्रिकेटिंग फैसला था। साथ ही उन्होंने दावा किया कि अब रोहित शर्मा बल्लेबाजी अच्छे से करेंगे। हेड कोच ने कहा,
‘‘मेरे अनुसार यह एक क्रिकेटिंग फैसला था. हमने हार्दिक को बतौर खिलाड़ी टीम में वापस लाने के लिए विंडो पीरियड देखा. मुंबई के लिए यह बदलाव का समय है. ज्यादातर भारतीय फैंस यह समझ नहीं पाते हैं और वह काफी भावुक हो जाते हैं. पर भावानों को इन सब से दूर रखना पड़ता है. यह सिर्फ एक क्रिकेटिंग फैसला था. इससे रोहित का बेस्ट निकल कर आएगा. वह क्रीज पर जाकर अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेंगे और रन बनाएंगे.’’
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
हार्दिक पंड्या की कप्तानी स्किल्स को बताया बेहतर
मार्क बाउचर ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुंबई इंडियन टीम मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या की कप्तानी की कौशलता से काफी प्रभावित है। उन्होंने बताया,
‘‘वह मुंबई इंडियंस के हैं. वह दूसरे फ्रेंचाइजी में गए जहां उन्होंने पहले साल ही खिताब अपने नाम किया और दूसरे साल रनर अप रहे. यह बताता है कि उनके पास कप्तानी के कमाल का स्किल्स है.’’
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू