भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने कंगारू टीम को 6 विकेट से करारी मात दी। इस जीत के साथ ही भारत श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। वहीं मेहमान टीम इस सीरीज में बुरी तरह से पिछड़ चुकी है।
लेकिन, इस सीरीज के दोनों मैच में केएल राहुल (KL Rahul) बेहद शर्मनाक तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे। इन सब के बाद उनकी आलोचनाए तेज हो गई है। उनकी टीम में जगह को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद भी इस लिस्ट में शामिल हो गए है। उन्होंने राहुल (KL Rahul) की आलोचना करते हुए उन्हें एक बड़ी नसीहत दे डाली है।
वेंकटेश ने दी KL Rahul को बड़ी सलाह
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे है। ह लगातार मिल रहे मौके को ठीक ढंग से अवसर में भुना नही पा रहे है। जिसका खामियाजा ड्रेसिंग रूम में बैठे बाकी प्रभावशाली खिलाड़ियो को चुकाना पड़ रहा है। इन सब के बीच उनकी आलोचनाओं का सिलसिला भी बहुत जोरो-शोरो से चालू हो गया है।
पूर्व दिग्गज खिलड़ियों से लेकर भारतीय फैेंस तक उनकी टीम में जगह को लेकर उनकी जमकर आलोचनाए कर रहे है। इसी कड़ी में वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर उनकी आलोचना में कुछ दिन पहले ट्विट की बरसात की थी। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर से ट्विट कर राहुल को एक बड़ी सलाह दे दी है। उन्होंने ट्विट कर लिखा कि,
"कुछ लोग सोच रहे हैं कि केएल राहुल से मेरी कुछ निजी दुश्मनी है। वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है। मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं और उन्हें इस तरह की फॉर्म में खेलने से उनका आत्मविश्वास कभी नहीं बढ़ने वाला। उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह वापस हासिल करने के लिए मौका नहीं है, क्योंकि घरेलू सीजन समाप्त हो गया है।"
KL Rahul का बॉर्डर गावस्कर में फ्लॉप शॉ
केएल राहुल (KL Rahul) भारत की टेस्ट टीम में एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेल रहे है। लेकिन, वह बांग्लादेश सीरीज के बाद से ही टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी का लौहा नहीं मनवा पा रहा है। उन्हें क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में निराशा ही मिल रही है।
वही कप्तान रोहित शर्मा उन्हें लगातार मौको पर मौके दे रहे है। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 20 रन की मामूली पारी खेली थी। इसके बाद वह दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।