भारतीय टीम के कोच ने चलती बस में की शर्मनाक हरकत, सरेआम जमकर किया नशा, वायरल तस्वीर देख चौंक जाएंगे आप

Published - 16 Feb 2024, 11:46 AM

hca womens cricket coach vidyut jaisimha faces misconduct allegations

Team India: किसी भी टीम के कोच की जिम्मेदारी खिलाड़ियों को अनुशासन में रखते हुए उन्हें उनके खेल को लेकर मेहनत करवाना है ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें. लेकिन इसके लिए कोच का अनुशासन में रहना जरुरी है और अमूमन कोच अनुशासन में रहते भी हैं लेकिन हाल में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने कोचिंग प्रोफेशन को दागदार किया है. आईए जानते हैं पूरा मामला...

शराब पीते दिखे कोच

Vidyut Jaisimha
Vidyut Jaisimha

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) इन दिनों विवादों में है. हैदराबाद की महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों ने कोच विद्युत जयसिम्हा के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. महिला क्रिकेटरों के मुताबिक कोच जयसिम्हा खिलाड़ियों के साथ शराब के नशे में अनुचित व्यवहार करते हैं. सबूत के तौर पर खिलाड़ियों ने चलती बस में कोच की शराब पीते हुए वीडियो भी क्रिकेट बोर्ड को पेश की है.

कोच के खिलाफ लिखा गया पत्र

Vidyut Jaisimha
Vidyut Jaisimha

हैदराबाद महिला क्रिकेट टीम के कोच के खिलाफ बोर्ड में एक पत्र भी दाखिल किया गया है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष को लिखे पत्र में खिलाड़ियों की सुरक्षा को रेखांकित किया गया है. पत्र में लिखा गया है, जयसिम्हा का व्यवहार खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए खतरा है और क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है. इस पत्र के बाद बोर्ड के अध्यक्ष ने जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन महिला क्रिकेटर्स और उनके परिवारजनों को दिया है.

निलंबित किये गए कोच के खिलाफ शुरू हुई जांच

HCA
HCA

महिला क्रिकेटरों के आरोप के बाद हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने कोच विद्दुत जयसिम्हा के खिलाफ जांच शुरु कर दी है. जांच के नतीजे आने तक एसोसिएशन की ओर से जयसिम्हा को निलंबित कर क्रिकेट से संबंधित गतिविधियों में भाग लेने से रोक लगा दी गई है. बोर्ड का कहना है कि वो खिलाड़ियों की सुरक्षा और उनकी बेहतरी सुनिश्चित करने के साथ ही खेल की अखंडता और नैतिक मानकों को बनाए रखने के लिए पूरी तरह संकल्पित है.

ये भी पढ़ें- अश्विन की इस हरकत से टीम इंडिया को हुआ तगड़ा नुकसान, अंपायर ने LIVE मैच में सुनाया फरमान, भारत की हार तय!

ये भी पढ़ें- सरफराज खान के पिता ने रोहित शर्मा से की खास अपील, तो कप्तान ने दिया ऐसा जवाब, VIDEO वायरल

Tagged:

team india