हाशिम अमला ने वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेलने के लिए चुनी 4 टीम, सबसे बड़े दावेदार को ही कर दिया बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
हाशिम अमला ने World Cup 2023 का सेमीफाइनल खेलने के लिए चुनी 4 टीम, सबसे बड़े दावेदार को ही कर दिया बाहर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के रोमांच के शुरू होने में अब सिर्फ 12 दिन ही दिन बचे हैं। 5 अक्टूबर को मेगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले क्रिकेट पंडित इस बात की भविष्यवाणी करने में लगे हुए हैं कि वर्ल्ड कप का यह सीजन कौन सी टीम जीतेगी। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी का नाम भी जुड़ गया है। पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने बताया है कि इस विश्व कप (World Cup 2023) में किस टीम की किस्मत चमकने वाली है?

World Cup 2023 से पहले पूर्व बल्लेबाज ने की भविष्यवाणी

Hashim-Aml

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने आईओएल. कॉम से बातचीत के दौरान बताया कि कौन-सी चार टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में जगह बना सकेगी। साथ ही अमला ने प्रोटियाज खिलाड़ियों को खेल में ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा,

“भारत टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. इस वजह से मैदान में भारतीय प्रशंसक के बड़ी तादाद में मौजूद होंगे और वो अपनी टीम को सपोर्ट करेंगे. इस बीच किसी भी टीम के लिए उनके शोर से निपटना आसान नहीं होगा, लेकिन अगर ईडन गार्डन में खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय प्रशंसकों के शोर से निपटना है, तो उन्हें अपना ध्यान सिर्फ वर्तमान में चल रहे खेल पर पर देना चाहिए. सबसे ज्यादा शोर खिलाड़ी के दिमाग में होता है, ऐसे में उन्हें अपना पूरा ध्यान मैच में ही लगाना चाहिए.”

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

अफ्रीकी खिलाड़ियों को World Cup 2023 में होगा फायदा: हाशिम अमला

World Cup 2023

हाशिम अमला ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि प्रोटियाज़ खिलाड़ियों को भारत में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलने में फायदा होगा। क्योंकि तमाम प्लेयर्स आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने बताया,

“भारत में खेलना अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों के लिए अच्छा अनुभव होगा. टीम के तमाम खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, ऐसे में उन्हें इसकी आदत होगी और भारतीय परिस्थितियों के बारे में भी अच्छे से जानकारी होगी. तो वहीं कुछ प्लेयर्स के लिए ये एक नया अनुभव होगा. लेकिन मैं भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को सेमीफाइनल में देखता हूं।”

World Cup 2023 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम 

IND vs SA

गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। लेकिन प्रोटियाज़ टीम अपने अभियान का आगाज 7 अक्टूबर से करेगी। तेम्बा बवूमा की अगुवाई में अफ्रीकी टीम अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), जेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिल फेहलुकवेओ, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन, लिजाड विलियम्स। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team hashim amla ICC World Cup 2023