पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपनी कराब कप्तानी और प्रदर्शन से जूझ रही है। इग्लैंड से मिली टेस्ट श्रृंखला में 3-0 की हार के साथ ही पाकिस्तान टीम का सूपड़ा साफ हो गया था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला बिना किसी नतीजे पर खत्म हुई थी। इसके बाद आलोचक बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
पाक टीम बाबर की अगुवाई में पिछले कुछ समय से व्हाइट और रेड बॉल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते उनकी कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने भी उनकी कप्तानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बाबर की जगह कप्तानी के लिए नाम भी सुझाया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
Hasan Ali ने इस खिलाड़ी को माना Babar Azam से बेहतर कप्तान
पाक क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान की टीम के हालिया प्रदर्शन से काफी ज्यादा नाखुश है। इसी बीच पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर सवाल भी उठ रहे हैं। ऐसे में खबरों की माने तो पीसीबी उनसे जल्द ही कप्तानी की बागडोर छीन सकती है।
इसी बीच पाक टीम के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने एक बड़ा बयान दिया है। अली ने मीडिया से बातचीत करते इस मामले पर अपनी राय साझा करते हुए कहा,
"वह (पाकिस्तान की कप्तानी के लिए) तैयार है। उन्होंने PSL में बतौर कप्तान खुद को साबित किया है। मुझे लगता है कि उसने दो मैचों में पाकिस्तान की अगुवाई भी की है, इसलिए मुझे लगता है कि वह तैयार है। वह किसी भी चुनौती के लिए हमेशा तैयार रहता है और अपना बेस्ट देता हैं।"
Hasan Ali : Shadab Khan is ready to Captain Pakistan Team pic.twitter.com/0zAqyYddIi
— Thakur (@hassam_sajjad) February 12, 2023
Babar Azam से कप्तानी छीनने के बाद ये खिलाडी होंगे हकदार
बाबर आजम (Babar Azam) इस साल 2023 में पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले है। वहीं वह इस टीम की कमान भी संभालेंगे। यदि पीसीबी उनसे कप्तानी छीनता है तो उनकी जगह शादाब खान, शान मसूद और पिछले साल लाहौर कलंदर्स को विजेता बनाने वाले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी में से एक को टीम की कमान सौपी जा सकती है। वहीं शादाब खान इस्लामाबाद यूनाईटेड की टीम की अगुवाई कर रहे है।