former pakistan umpire asad rauf dies aged 66 after sudden cardiac arrest

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कई सालों तक क्रिकेट का हिस्सा रह चुके असद रऊफ (Asad Rauf) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक दौर में आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर रह चुके असद की 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने आखिरी सांस लाहौर में ली. असर रऊफ (Asad Rauf) का नाम बेहतरीन अंपायरों में होती थी. लेकिन, अपने आखिरी वक्त में वो जूते बेचते थे.

Asad Rauf का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

 Asad Rauf Passed Away

असद रऊफ के अंपायरिंग करियर की बात करें तो वो 64 टेस्ट, 139 वनडे औऱ 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच में अंपायर रहे हैं. 2000 के दशक के मध्य में वो पाकिस्तान के प्रमुख अंपायरों में से एक थे. कुछ महीने पहले ही ऐसी खबर सामने आई थी कि असर लाहौर के बाजार में कपड़े और जूते की दुकान चला रहे हैं.

उन्होंने खुद एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. लेकिन, 15 सितंबर 2022 को उनके निधन की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया है. खबर की माने तो दुकान बंद करने के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन टॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

भ्रष्टाचार और फिक्सिंग के आरोपों में असद का नाम था शामिल

 Asad Rauf Cricket Career

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फीक्सिंग में मुंबई पुलिस द्वारा आरोपी बनाए जाने के बाद असद रऊफ के अंपायरिंग करियर पर पूरी तरह से रोक लग गई थी. आईपीएल के बीच सीजन में ही भारत छोड़कर वह वापस लौट गए थे और चैंपियंस ट्राफी से भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.

स्पॉट फीक्सिंग की जांच में नाम सामने आने के बाद रऊफ को आईसीसी ने एलीट पैनल से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वहीं  बीसीसीआई ने साल 2016 में उन पर भ्रष्टाचार और दुराचार के चार आरोपों में 5 साल के लिए बैन लगाया था. इसके अलावा उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर असर ने अपने करियर की शुरूआत की थी और उन्होंने 71 फर्स्ट क्लास औऱ 40 लिस्ट ए मैच खेले. जिसके बाद उन्होंने अंपायरिंग की तरफ रूख कर लिया था.