भारत के दामाद का PSL 2025 में चल रहा जलवा, मचा रहा गेंद से भौकाल, अब रच डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

Published - 20 Apr 2025, 08:34 AM

PSL 2025 hasan ali take most wicket in tournamnet (1)

देश में आईपीएल की धूम है, तो पड़ोसी मुल्क में भी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का रोमांचक खेल जारी है। पीएसएल के मुकाबलों में भारत के दामाद ने शानदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने न सिर्फ बडी़ कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, बल्कि पाकिस्तान टीम में अपनी वापसी की राह भी तैयार कर ली है। गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से भौकाल सेट कर दिया है।

PSL 2025 में जारी है भारत के दामाद का जलवा

PSL 2025 hasan ali take most wicket in tournamnet

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के 9 मैच खेले जा चुके हैं। जहां पर पाकिस्तान की दिग्गज गेंदबाज हसन अली का जलवा कायम है। उन्होंने टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी ने अपने पिछले मैच में कराची किंग्स के लिए खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ तीन विकेट अपने नाम किए थे। जिसके चलते वो पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने लीग के 85 मैचों में 116 विकेट अपने नाम किए हैं।

PSL 2025 में हसन अली ने तोड़ा वहाब रियाज का रिकॉर्ड

पाकिस्तान सुपर लीग में शुक्रवार को कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें कराचीं किंग्स की ओर से खेलते हुए हसन अली ने अपने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन खर्च किए और तीन विकेट अपने नाम कर लिए। जिससे वो पीएसएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने विकेट लेते ही वहाब रियाज को पीछे छोड़ दिया है। वहाब ने पीएसएस के 88 मैचों में 113 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, इस रेस में शाहीन शाह अफरीदी भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने 74 मैचों में 108 विकेट हासिल किए हैं।

इस वजह से भारत के दामाद कहे जाते हैं हसन अली

पाकिस्तानी गेंदबाज काफी समय से पाकिस्तान टीम के बाहर चल रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए दावा किया जा रहा है कि वो जल्द ही नेशनल टीम में वापसी कर सकते हैं। इसकी खास वजह ये है कि अगले साल टी-20 फॉर्मेट में विश्वकप का आयोजन होना है। ऐसे में भारत के दामाद की नेशनल टीम में वापसी लगभग तय हैं। हसन अली ने शामिया आरजू से शादी की है। जोकि मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले की रहने वाली हैं।

जानकारी के मुताबिक, शामिया आरजू ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की है और उनका परिवार दुबई में रहता है जबकि परिवार के कुछ लोग दिल्ली में रहते हैं। हसन अली ने 20 अगस्त 2019 में शामिया आरजू से निकाह किया था। दरअसल, शामिया आरजू के पिता लियाकत अली बीडीपीओ के पद से रिटायर हैं। लियाकत के दादा और पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल सगे भाई थे। देश के बंटवारे के बाद तुफैल पाकिस्तान चले गए थे जबकि उनके दादा हिंदुस्तान में ही रह गए थे।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के खिलाफ अबरार के घटिया सेलिब्रेशन का हसन अली ने लिया बदला, PSL 2025 में OUT कर किया वही सेंड ऑफ, VIDEO वायरल

Tagged:

hasan ali karachi kings PSL 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर