T20 World Cup 2021 में पाकिस्तान की शुरुआत तो बहुत शानदार रही, लेकिन सेमीफाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। उस मैच में हसन अली (Hasan Ali) के हाथों से मैथ्यू वैड का कैच ड्रॉप हो गया था, जो मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ, क्योंकि इसके बाद वेड ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। हसन अली को इसके लिए सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और अब उन्होंने एक माफीनामा लिखा है।
Hasan Ali ने लिखा माफीनामा
میرا سینہ تیری حُرمت کا ہے سنگین حصار،
میرے محبوب وطن تُجھ پہ اگر جاں ہو نثارمیں یہ سمجھوں گا ٹھکانے لگا سرمایہِ تن،
اے میرے پیارے وطن 💚🇵🇰 pic.twitter.com/4xiTS0hAvx— Hassan Ali 🇵🇰 (@RealHa55an) November 13, 2021
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप करने के लिए Hasan Ali को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। ट्रोलर्स ने उनकी पत्नी तक को भद्दी-भद्दी गालियां दी, क्योंकि वह भारतीय हैं। हालांकि इन सबके बाद अब हसन अली ने चुप्पी तोड़ते हुए माफीनामा लिखा है। अब हसन अली ने पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों से अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
'मुझे पता है आप लोग मुझसे काफी निराश हैं क्योंकि मैं आप लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लेकिन मुझसे ज्यादा दुखी शायद ही कोई हो। आपको मुझसे जो उम्मीदें हैं, उसके लिए निराश न हों। मैं अपने देश की हर स्तर पर सेवा करना चाहता हूं। मैंने एक बार फिर कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी है। मैं और मजबूत होकर आपके सामने आऊंगा। आपके प्यारे मैसेज और दुआओं के लिए शुक्रिया। मुझे इसकी बहुत ज्यादा जरूरत थी।'
19वें ओवर की तीसरी गेंद में हुआ था बड़ा ड्रामा
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस हारकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए। एक वक्त तक पूरी तरह से मैच पाकिस्तान के हाथों में था।
मगर अंतिम 12 गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 22 रनों की दरकार थी। 19वां ओवर शाहीन अफरीदी लेकर आए और तीसरी ही गेंद पर मैथ्यू वेड ने डीप मिड विकेट पर बड़ा शॉट लगाया। गेंद हवा में थी और हसन अली गेंद का पीछा करते हुए भागे। पाकिस्तानी फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि अली ये कैच पकड़कर पाक के लिए जीत के रास्ते को आसान बना देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। Hasan Ali ने हाथ आया कैच छोड़ दिया और ये पाकिस्तान की हार का कारण बन गया। कप्तान बाबर आजम ने भी हार के बाद इसे मैच का टर्निंग प्वॉइंट कहा था।
यहां देखें वीडियो
This catch drop hasan ali australia win the match
Bad luck😭😭😭😭 pic.twitter.com/URopr2ptRm— Mudassar Iqbal (@Mudassa21479018) November 12, 2021