Rashid Khan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के टी 20 कप्तान राशिद खान मौजूदा दौर के सर्वाधिक सफल और लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं. यही वजह है कि दुनियाभर में खेली जाने वाली क्रिकेट लीग में इस लेग स्पिनर की भारी मांग है. इसके अलावा कई ऐसे भी देश हैं जो चाहते हैं कि ये अफगानी खिलाड़ी उनकी टीम की तरफ से खेले हैं. ऐसे कई ऑफर राशिद खान (Rashid Khan) को मिल चुके हैं. राशिद खान भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं और यहां के क्रिकेट फैंस भी उन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए देखना चाहते हैं. इसी जुड़ी एक खबर भी सामने आ रही है.
राशिद खान को मिला बड़ा ऑफर
हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इस बात का दावा हम नहीं कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उड़ रही खबरों पर अगर गौर करें तो राशिद खान (Rashid Khan) को बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से भी ये प्रस्ताव मिला है कि वे भारतीय टीम की तरफ से खेल सकते हैं. ऐसी खबरें आए दिन ट्वीटर पर दिख जाती हैं. हालांकि राशिद खान ने पिछले दिनों अपनी ट्वीट से स्पष्ट कर चुके हैं कि वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट अफगानिस्तान की तरफ से ही खेलेंगे.
भारत में काफी लोकप्रिय हैं राशिद खान
राशिद खान (Rashid Khan) पिछले कई वर्षों से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं. पहले वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं लेकिन IPL 2022 से वे गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और टीम के उपकप्तान हैं. अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और हंसमुख अंदाज की वजह से इस गेंदबाज की भारत में लोकप्रियता किसी भी ए ग्रेड क्रिकेटर से कम नहीं है. 2017 से IPL खेल रहे इस अफगानी गेंदबाज ने 109 मैचों में 139 विकेट लिए हैं.
अंतराष्ट्रीय करियर
राशिद खान (Rashid Khan) के अंतराष्ट्रीय करियर पर गौर करें तो टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे इस 24 साल के गेंदबाज ने 5 टेस्ट मैचों में 34, 86 वनडे में 163 और 74 टी 20 मैचों में 122 विकेट लिए हैं. इसके अलावा दुनियाभर की टी 20 लीग के 363 मैचों में वे 492 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढें- टीम इंडिया के ये 10 खिलाड़ी होते लड़की, तो इस तरह दिखाई देती तस्वीर, बला की खूबसूरत लग रहे हैं विराट-रोहित और धोनी