VIDEO: हाथों में उठाई ट्रॉफी, फिर साथी खिलाड़ियों के साथ मनाया जश्न, पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल जीतकर हरियाणा ने काटा बवाल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Vijay Hazare Final 2023

Vijay Hazare Trophy final: विजय हज़ारें ट्रॉफी का सफर खत्म हो गया. हर साल बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाती है. वनडे फॉर्मेंट में खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट में देश की अलग अलह राज्यों की टीमें हिस्सा लेती है. विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 फाइनल (Vijay Hazare Trophy final)मुकाबला हरियाणा और राजस्थान के बीच 16 दिसंबर को राजकोट में खेला गया. इस मैच को हरियाणा ने अपने नाम किया और विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 पर पहला कब्ज़ा जमाया. फाइनल जीतने के बाद हरियाणा के खिलाड़ियों ने खास अंदाज़ में जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

हरियाणा ने Vijay Hazare Trophy final जीतकर खास अंदाज में मनाया जश्न

Vijay Hazare Trophy 2023 Final

दरअसल इस मैच में हरियाणा की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 287 रनों  स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में हरियाणा काफी पीछे रह गई. विजय हज़ारे ट्रॉफी फाइल जीतने के बाद हरियाणा की टीम ने खास अंदाज़ में सेलीब्रेट किया, जिसका वीडियो भी चर्चा में आ गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हरियाणा के कप्तान अशोक मेनारिया बीसीसीआई के अधिकारी से ट्रॉफी लेते हैं और अपने टीममेट के पास जश्न मनाने पहुंच जाते हैं. युवा खिलाड़ियों से सजी हरियाणा की टीम पूरे जोश के साथ जश्न मनाती है. इस दौरान सभी खिलाड़ी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

ऐसा रहा था मैच का हाल

Vijay Hazare Trophy 2023 Final (1)

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हरियाणा ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे. हरियाणा की ओर से अंकित कुमार ने 91 गेंद में 88 रनो का योगदान दिया, जबकि कप्तान अशोक मेनारिया ने 96 गेंद में 70 रनों की पारी खेली. इसके अलावा निशांत संधु ने 29 रनों का योगदान दिया था, जिसके जवाब में राजस्थान  257 रन ही बना सकी. राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज़ अभिजीत तोमर ने 129 गेंद में 106 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुणाल सिंह राठौर ने 79 रनों का योगदान दिया, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

कप्तान अशोक मेनारिया का अहम योगदान

Vijay Hazare Trophy 2023 Final (2)

इस मैच में अशोक मेनारिया ने ऐसे समय पर टीम के लिए अहम योगदान निभाया, जब हरियाणा के बल्लेबाज़ एक के बाद पवेलियन लौट रहे थे. उन्होंने न सिर्फ फाइनल में बल्कि पूरे टूर्नामेंट में हरियाणा के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने उतराखंड के खिलाफ 44*, दिल्ली के खिलाफ 40, बंगाल के खिलाफ 39 रन जैसी यादगार पारियां खेली थी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: कोहली का करियर खाने आया खुद उन्ही का भाई, दुश्मनी में बदलेगा अब दोनों का भाई जैसा रिश्ता

Vijay Hazare Trophy 2023