VIDEO: KKR के नए-नवेले गेंदबाज ने Mayank Agarwal के साथ की बदतमीजी, फैंस ने लगा डाली क्लास
VIDEO: KKR के नए-नवेले गेंदबाज ने Mayank Agarwal के साथ की बदतमीजी, फैंस ने लगा डाली क्लास

Mayank Agarwal: इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ बेहतरीन खेल ही देखने को नहीं मिलता बल्कि खिलाड़ियों के बीच में नोकझोक भी देखने को मिलती है. इस नोकझोंक को कभी हंसी में टाल दिया जाता है तो कभी इस वजह से बात बिगड़ जाती है. कोलकाता के इडेन गार्डेन में आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर और एसआरएच (KKR vs SRH) के बीच खेले गए मैच में ऐसा ही दृश्य देखने को मिला. घटना में सीनियर खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ एक युवा गेंदबाज ने अभद्रता की.

Mayank Agarwal के साथ बदतमीजी

  • एसआरएच के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) मैच में पारी की शुरुआत करने उतरे थे. मयंक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और केकेआर के गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे थे.
  • 32 के स्कोर पर अग्रवाल ने हर्षित राणा (Harshit Rana) की गेंद को बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश की और एक ऊंचा शॉट लगाया.
  • शॉट बाउंड्री पार जाने की जगह सीधे रिंकू सिंह के हाथ में चली गई. आउट होने के बाद जब अग्रवाल पेवेलियन की तरफ लौटने लगे तो हर्षित राणा ने उनकी तरफ शटअप का इशारा किया.
  • एक युवा खिलाड़ी का एक अनुभवी खिलाड़ी के लिए ये  इशारा फेयर प्ले के खिलाफ है.

यहां देखें वीडियो – 

हर्षित राणा हुए ट्रोल

  • मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को आउट करने के बाद हर्षित राणा (Harshit Rana) ने जिस तरह उनकी तरफ इशारा किया. उसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
  • फैंस का कहना है कि खेल में रन बनाना और आउट होना चलता रहता है. ये खेल का अंग है लेकिन राणा ने जैसा इशारा अग्रवाल की तरफ किया वो गलत है.
  • राणा को मयंक के कम से कम अनुभव का ख्याल रखना चाहिए था. वे महज 22 साल के हैं जबकि अग्रवाल 32 साल के.

गौतम गंभीर और नितीश राणा की राह पर हर्षित

  • हर्षित राणा युवा क्रिकेटर हैं. उनका ध्यान फिलहाल अपने क्रिकेट को बेहतर बनाने पर और सीनियर खिलाड़ियों से सीखने पर होना चाहिए लेकिन इसकी जगह वे मयंक अग्रवाल जैसे सीनियर खिलाड़ी जो भारत के लिए खेल चुके हैं, उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे. ये गलत था.
  • एक तेज गेंदबाज एग्रेशन होना चाहिए लेकिन वो बदतमीजी की तरह नहीं होना चाहिए. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के विकेट के बाद हर्षित ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि टीम के मेंटर गौतम गंभीर और पिछले सीजन कप्तान रहे नितीश राणा से काफी प्रभावित हो गए हैं.
  • गौतम गंभीर और विराट कोहली विवाद तो काफी लोकप्रिय है. पिछले सीजन नितीश राणा भी मुंबई के खिलाड़ी हृतिक शौकीन से उलझ गए थे.

ये भी पढ़ें- यशस्वी-अश्विन से लेकर चहल तक… इन 11 धुरंधरों के साथ लखनऊ का सामना करेगी राजस्थान, संजू सैमसन खेलेंगे बड़ा दांव