Asia Cup: इस बार एशियन क्रिकेट काउंसिल इमर्जिंग एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन कर रही है, जिसमे कुल 8 एशियाई देशों ने भाग लिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोंल बोर्ड ने भी एशिया कप 2023 के लिए इंडिया A टीम का ऐलान किया था. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए युवा खिलाड़ियों को रवाना किया था.
टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला यूएई के साथ खेला, जहां पर टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए एक घातक गेंदाबाज़ ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस गेंदबाज़ को देख ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया में ये गेंदबाज़ जल्द ही अपनी जगह बना लेगा. इस खिलाड़ी के शामिल होने से जसप्रीत बुमराह और उमरान मलिक की छुट्टी हो सकती है.
Asia Cup में मचाई खलबली
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में इंडिया A अपना पहला मुकाबला यूएई के साथ खेल रही थी. इस मैच में भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से यूएई के बल्लेबाज़ों की क्लास लगा दी. अब ये दावा किया जा रहा है कि हर्षित राणा टीम इंडिया में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं और आने वाले दिनों में जसप्रीत बुमराह और उमरान मलिक की छुट्टी हो सकती है.
झटके चार विकेट
इमर्जिंग एशिया कप 2023 में हर्षित राणा ने अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से भी खासा प्रभावित किया. उन्होंने अपने 9 ओवर के स्पेल में 41 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 4.60 के इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. वहीं हर्षित राणा ने घरेलू करियर में 7 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 28 विकेट को अपने नाम किया था. इसके अलावा 2 लिस्ट A मैच में उन्होंने 4 विकेट झटके हैं. वहीं 8टी-20 मैच में उन्होंने 6 बल्लेबाज़ें को अपना शिकार बनाया है.
मैच का हाल
वहीं इमर्जिंग एशिया कप के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यूएई ने 50 ओवर में 175 रन बनाए थे. यूएई की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान ए वलथापा चिदम्बरम ने खेली थी. उन्होंने 46 रनों की पारी खेली. वहीं जवाब में भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंडिया A की ओर से कप्तान यश धुल ने शतकीय पारी खेलकर टीम को 26.3 ओवर में ही मैच जीता दिया. यश धुल ने चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 108 रनों का नाबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा