IPL 2022: बहन के निधन के बाद भावुक हुए हर्षल पटेल, सोशल मिडिया पर लिखी 'मन की बात'

Published - 18 Apr 2022, 11:33 AM

Harshal Patel

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस समय दुखों का पहाड़ टूटा है. परिवार में से किसी सदस्य का दुनिया से चले जाना जीवनभर परेशान करता है. भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता है. जिसमें लड़ाई, नोकझोंक, तकरार और प्यार देखने को मिला है. वहीं बहन के अंतिम संस्कार के बाद हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपने विचारों का सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है. उन्होंने बड़े ही गमगीन शब्दों के साथ सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट लिखा है. जिसे पढ़ने के बाद आप भी अपने भावुक हो जाओगे.

Harshal Patel ने बहन को किया याद

View this post on Instagram

A post shared by Harshal Patel (@harshalvp23)

आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को बहन के निधन की खबर लगने के बाद उन्होंने बायो-बबल को छोड़ दिया था. और अपने घर के लिए रवाना हो गए थे. बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद क्वारेंटीन की वजह से हर्षल को तीन दिन तक बायो-बबल से बाहर रहना पड़ा था, हालांकि वह अपनी बहन का अंतिम संस्कार करके दोबारा टीम से जुड़ गए हैं. उन्होंने पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. जिसमें बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 48 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं उन्होंने अपनी बहन को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी बहन संग फोटो शेयर कर लिखा कि,

'दीदी...आप दयालु और खुशमिजाज इंसान थीं। आपने मुस्कुराते हुए अपने जीवन में मुश्किलों का सामना किया और अपनी अंतिम सांस तक किया. मैं जब भारत आने से पहले आपके साथ अस्पताल में था, तो आपने मुझसे कहा था कि मेरे बारे में चिंता मत करो और अपने खेल पर ध्यान दो. आपकी इन्हीं शब्दों की वजह से मैं पिछले मैच में मैदान पर खेलने की हिम्मत जुटा पाया. अब आपको सम्मान देने के लिए मैं इतना ही कर सकता हूं. मैं वो सब करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा. मैं आपको हमेशा याद करूंगा और मिस करूंगा. I Love you so much, Rest in Peace Jadi'

पिछले सीजन में की थी दमदार गेंदबाजी

Harshal Patel

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में लोहा मनवाया है. हर्षल पटेल डेथ ओवरों में काफी किफायती साबित होते हैं. उन्होंने पिछले सीजन अपनी बॉलिंग से कहर भरपाया था. बता दें कि, हर्षल आईपीएल 2021 में 32 विकेट लिकर पर्पल कैप अपने नाम किया था. इस सीजन उन्हें आरसीबी ने आईपीएल नीलामी में हर्षल को 10 करोड़ रुपए की मोटी रकम में खरीदा है.

इस सीजन में अभी तक कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए है. लेकिन उन्होंने सदी हुई गेंदबाजी करते हुए कम रन लुटाए है. जिसकी वजह से आरसीबी को फायदा हुआ है. उन्होंने इस सीजन में अब तक 5 मैचों में 6 ही विकेट चटकाए हैं. आने वाले मैचों में हर्षल पटेल (Harshal Patel) आरसीबी के लिए अहम भूमिकी निभा सकते हैं.

Tagged:

IPL 2022 RCB harshal patel RCB 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर