RCB से निकाले जाने के बाद भावुक हुए हर्षल पटेल, फ्रेंचाइजी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बयान सुनकर नहीं कर पाएंगे यकीन
Published - 29 Nov 2023, 04:59 AM

इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) को रविवार को तगड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2024 से पहली आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, 26 नवंबर को बैंगलोर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को रिटेन्शन लिस्ट सौंपी थी, जिसमें हर्षल पटेल का नाम नहीं था। वहीं, अब टीम से बाहर होने के बाद हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर विदाई ली।
Harshal Patel ने RCB का साथ छोड़ने के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट
दरअसल, 26 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई को अपनी रिटेन्शन लिस्ट सौंपी थी। इस दौरान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपने कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। हर्षल पटेल भी इन्हीं खिलाड़ियों में से एक रहें। आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है। वहीं, फ्रेंचाइजी के इस फैसले के बाद हर्षल पटेल काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने (Harshal Patel) सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा,
"मैं आरसीबी के साथ अपनी कुछ खास यादें साझा करना चाहता हूं। पिछले तीन साल मेरे लिए अविश्वसनीय रहे हैं। मैं टीम के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो हर सुख-दुख में मेरे साथ खड़े रहे। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मेरे दिल में कृतज्ञता के अलावा कुछ नहीं होता।"
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऐसा रहा है Harshal Patel का RCB के लिए प्रदर्शन
हर्षल पटेल (Harshal Patel) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 92 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्हें 89 पारियों में ही गेंदबाजी करने का मौका। उन्होंने 8.59 की इकानॉमी से 111 विकेट झटकाई है। आईपीएल 2023 में हर्षल पटेल का प्रदर्शन बतौर गेंदबाज कुछ खास नहीं रहा था। वह टीम के लिए 13 पारियों में 14 विकेट ही हासिल कर सके थे। इस गेंदबाजी के चलते हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बाहर होना पड़ा। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले ऑक्शन में हर्षल पटेल पर कौन-सी टीम दांव लगाती है?
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर