हर्षल पटेल ने कहा- "अगर मुझे 22-23 पर, 2 करोड़ या 3 करोड़ मिलते, तो शायद मैं सब कुछ जला देता"

Published - 03 Feb 2022, 11:09 AM

Harshal Patel

आईपीएल 2021 के सबसे सफल गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harshal Patel) को उनकी फ्रैंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिटेन नहीं किया गया है. जिसके चलते वे मेगा नीलामी का हिस्सा होंगे. साथ ही इस शानदार खिलाड़ी ने अगले सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने की अपनी मंशा भी ज़ाहिर कर दी है. हर्षल की गेंदबाज़ी खेलना कोई आसान काम नहीं है. ये अपनी धीमी गति की गेंदबाज़ी से विश्व के किसी भी बल्लेबाज़ को चकमा दे सकते हैं. हर्षल (Harshal Patel) ने अभी हाल फ़िलहाल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पॉडकास्ट पर एक बहुत बड़ा बयान दिया है.

Harshal Patel ने दिया आरसीबी के पॉडकास्ट पर बड़ा बयान

Harshal Patel

आरसीबी के लिए हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने पिछले सीज़न बहुत ही कमाल की गेंदबाज़ी की है. उन्होंने पिछले सीज़न सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए थे. जिसके चलते उन्हें पर्पल कैप से भी नवाज़ा गया था. इसी के साथ ऐसा कारनामा करने वाले वो पहले भरतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. हर्षल ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है और उनको टीम इंडिया में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलने का मौका भी दिया गया है. लेकिन इनके इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी आरसीबी द्वारा इन्हे रिटेन नहीं किया गया.

आरसीबी के पॉडकास्ट के दौरान हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने पैसों को लेकर कहा कि, "अगर मुझे 22-23 पर, 2 करोड़ या 3 करोड़ मिलते, तो शायद मैं सब कुछ जला देता. जाहिर है, मैं एक गुजराती हूं इसलिए मेरे परिवार ने मुझे ऐसा नहीं करने दिया (मुस्कुराते हुए) लेकिन एक व्यक्ति के रूप में, मैंने उस पैसे के साथ गलत चुनाव किया होता. उम्मीद है, अगले साल यह बदल जाएगा और मुझे अच्छा भुगतान किया जाएगा और जब मेरे पास वह पैसा होगा, तो मुझे पता चल जाएगा कि इसके साथ क्या करना है और मैं इसे आग नहीं लगाऊंगा."

हर्षल पटेल का आईपीएल में प्रदर्शन

Harshal Patel

भारतीय गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने पिछले साल आईपीएल में अपनी गेंदबाज़ी से सबको अपना फैन बना दिया है. उनकी धीमी गति की गेंदों ने मानो जैसे कहर ही ढा दिया हो. उन्होंने पिछले साल कुल 32 विकेट लिए थे. जिसके चलते वे पिछले सीज़न सबसे सफल गेंदबाज़ थे. विराट कोहली की अगुवाई में हर्षल ने ये मुकाम हासिल किया था. वहीं अगर हर्षल पटेल के आईपीएल करियर की बात करें तो, हर्षल ने अपने पूरे आईपीएल करियर में कुल 63 मुकाबले खेले हैं और 8.58 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 78 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं आईपीएल में हर्षल का बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/27 हैं.

हर्षल पटेल के पीछे इस बार कई फ्रैंचाइज़ी ऑक्शन में भागती हुई दिखेंगी और इनको कितने भी पैसे देकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी. हर्षल एक अच्छे गेंदबाज़ी के विकल्प हैं. इनकी धीमी गेंदों के प्रहार से आज तक कोई नहीं बच पाया. ये एक विकेट टेकिंग ऑप्शन हैं जो अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति में विकेट निकालकर दे सकते हैं. बहरहाल, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मेगा ऑक्शन में कोई नई फ्रैंचाइज़ी इनको अपनी टीम में शामिल करती है या फिर आरसीबी एक बार फिर इनको खरीद लेगी.

Tagged:

IPL 2022 Royal Challengers Bangalore ipl IPL 2022 Mega Auction 2022 harshal patel