तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने टीम इंडिया के नए कैप्टन रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हिटमैन की कप्तानी की खासियत के बारे में बात की। असल में, टी20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर टीम की कमान सौंप दी गई थी। हिटमैन की कप्तानी में ही Harshal Patel ने T20I डेब्यू करने का मौका मिला था।
Harshal Patel का शर्मा के लिए बयान
Harshal Patel ने शर्मा की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि,
"उन्हें अगर आपकी गेंदबाजी काबिलियत पर भरोसा है तो वह आपके हाथ में गेंद थमा देंगे और आपसे यह नहीं कहेंगे कि आपको क्या करना है। आप स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ हैं, बस जाईए और अपना काम कीजिए। इन खूबियों की वजह से वह एक अच्छे कप्तान हैं, और मुझे सच में ऐसे कप्तानों के अधीन खेलने में काफी मजा आता है।"
Harshal Patel ने अपने बयान में ये भी कहा कि,
"मेरी कई सारी योजनाएं हैं। प्लान A, B, C इसलिए जब मुझे गेंद दी जाती है तो मुझे अच्छी तरह पता होता है कि मुझे क्या करना है। मैच के दौरान मुझे बाहरी सुझाव ज्यादा पसंद नहीं हैं और इस मामले में रोहित शर्मा बिल्कुल फिट बैठते हैं। वह आराम से गेंद थमाते हुए आपको आजादी से आपका काम करने का मौका देते हैं।"
द्रविड के लिए क्या है पटेल के दिल में ?
Harshal Patel ने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया। उनका बेस्ट सीज़न 2015 में आया जब उन्होंने आरसीबी के लिए 17 विकेट लिए। उन्होंने अब तक 43 मैचों में 3/28 के बेस्ट स्कोर के साथ 43 विकेट लिए हैं। पटेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बारे में भी बात की। उन्होंने उन्हे बताया की जब वो अपना डेब्यू मुकाबला कर रहे थे तो द्रविड ने उन्हे एक बात कही थी,
"हमें ज्ञात हैं आप एक आत्मविश्वासी गेंदबाज हैं।आपको ज्ञात हैं आपको क्या करना है। आप कर सकते हैं या नहीं आप ये भी भलीभांति अच्छी तरह से जानते हैं। मैं केवल यह चाहता हूं आप वहां जाएं और अपने आपको अभिव्यक्त करें और इस पल का जमकर आनंद लें। "