IPL 2022 में बड़े प्राइस टैग का खिलाड़ी होने पर हर्षल पटल का बयान, अपने लक्ष्य को लेकर किया खुलासा

author-image
Mohit Kumar
New Update
Harshal Patel IPL 2022

Harshal Patel आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की सबसे बड़ी ताकत बन कर उभरे थे। बैंगलोर टीम को लंबे अरसे से अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी की तलाश थी। आईपीएल 2021 में हर्षल (Harshal Patel) बैंगलोर की इस समस्या का हल बन कर सामने आए थे। UAE की पिच हर्षल को बेहद रास आई और उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पर भी कब्जा किया। अब हर्षल आईपीएल 2022 में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से हुंकार भरने को तैयार है।

बड़े प्राइस टैग को लेकर क्या सोचते हैं Harshal Patel

Harshal Patel

पिछले सीजन के प्रदर्शन के बाद से भारतीय क्रिकेट में हर्षल पटेल (Harshal Patel) के कद में इजाफा हुआ है। आईपीएल 2021 की बिनाह पर ही उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा बनाया गया और इसके बाद आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन के दौरान हर्षल (Harshal Patel) के नाम की धूम दिखाई दी। उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रैंचाइजियों के बीच लंबी बिडिंग वॉर चली, अंत में बैंगलोर ने अपने स्टार गेंदबाज को 10.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। हाल ही में पटेल ने अपने ऊपर लगे प्राइस टैग के बारे में चर्चा की है, उन्होंने कहा,

"मुझे जिस तरह की जिम्मेदारियां दी जाती हैं उससे दबाव तो काफी अधिक होता है और मुझे हमेशा अच्छा करने की कोशिश करनी होती है। मैं इसे एक दबाव के रूप में नहीं देखता बल्कि मैं इसे एक मौके के रूप में देखता हूं।"

IPL 2022 की तैयारियों पर बोले Harshal Patel

Harshal Patel-IPL 2022

आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रिकॉर्ड के मामले में वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ड्वेन ब्रावो की बराबरी की थी। अब आईपीएल 2022 में भी हर्षल पटेल से सभी को इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। इस सीजन की अपनी तैयारियों को लेकर हर्षल पटेल का कहना है कि,

"संभवतः इस साल मेरा आत्मविश्वास अधिक होगा। पिछला साल मेरे लिए रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा था और इसके बाद मैंने भारत के लिए जो किया है उसका फल भी मुझे मिलेगा। इससे मेरा आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ा है और मैं बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ IPL में उतरूंगा।"

फाफ की कप्तानी में खेलने के लिए उत्सुक हूं - Harshal Patel

harshal patel

इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में हर्षल पटेल आपको 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पहले मैच से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ये मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाला है। साल 2013 के बाद विराट कोहली के अलावा फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के रूप में आरसीबी को नया कप्तान मिला है। फाफ पहली बार बैंगलोर के साथ जुड़े हैं और पहली बार ही उन्हें आईपीएल में कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। फाफ की कप्तानी में खेलने को लेकर हर्षल ने कहा,

"इससे पहले मेरी उनसे कभी बातचीत नहीं हुई थी. लेकिन, वह जिस तरह की क्रिकेट खेलते हैं उसके लिए मैं उनकी इज्जत करता हूं। वह हमारे रोल मॉडल हैं। उनके अंडर खेलने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं। इवेंट से पहले हम इसी को लेकर बातचीत कर रहे थे और उन्होंने सारी चीजें सही कही थीं। मैं खुश हूँ कि वह हमारे लीडर होंगे।"

RCB Royal Challengers Bangalore IPL 2022 harshal patel IPL 2022 Updates IPL 2022 news