हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ में RCB ने खरीदा, तो विराट ने दिया था मजेदार रिएक्शन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Harshal Patel and Virat Kohli’s

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने मेगा ऑक्शन 2022 को लेकर एक इंटरव्यू में मजेदार खुलासा किया है. हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी. इसी कारण कई टीमों ने मेगा नीलामी में उनके ऊपर बड़ी बोली लगाई. लेकिन, उनकी पुरानी टीम RCB ने सभी फ्रैंचाइजियों को मात देते हुए मेगा ऑक्शन 2022 में 10.75 करोड़ की ऊंची बोली लगाकर अपने पुराने धुरंधर खिलाड़ी को वापस अपनी टीम के साथ जोड़ लिया. जिस पर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपना रिक्शन दिया है.

हर्षल पटेल Harshal Patel ने किया बड़ा खुलासा

हर्षल पटेल (Harshal Patel) एक शानदार गेंदबाज है. उन्होंने आईपीएल के जरिए अपना टैलेंट पूरी दुनिया के सामने रखा. जिसके दम पर उन्हें पिछले साल भारतीय टीम में टी-20 खेलने का मौका भी मिला. हर्षल पटेल आईपीएल में लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. पिछले साल 15 मैचों में 32 विकेट लेकर सबको हैरत में डाल दिया था. वहीं इस सीजन में भी वह अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने इस सीजन 7 मुकाबलों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने यूट्यूब चैनल पर गौरव कपूर के ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में मेगा ऑक्शन 2022 पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि,

'मैं IPL 2022 की नीलामी के समय कमरे में था. और मुझे विराट कोहली से एक मैसेज मिला, लॉट्री जीतने पर बधाई. मैंने कहा 'हाँ भाई, लॉटरी जीत ली. मेरी उम्मीदों से बहुत आगे.'

'मेरी पत्नी ने मुझे बताया था कि यह डबल फिगर बन जाएगा'

Harshal Patel

हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने वाकई अपनी काबीलियत के दम पर आईपीएल में एक अगल पहचान बनाई है. वैसे हर्षल पटेल ने सही कहा कि उन्हें मेगा ऑक्शन 2022 में उम्मीदों से कई गुना ज्यादा मिला है. बता दें कि, आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल को 20 लाख रुपए में आरसीबी (RCB) ने ही अपनी टीम में शामिल किया था. हर्षल पटेल की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन, हमेशा वो हालातों से लड़ते हुए चैंपियन बनकर बाहर निकले. पिछले सीजन अपनी धारदार गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी. वहीं हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने नीलामी के पलों को याद करते हुए कहा कि,

'इस साल उल्टा हुआ, जिस समय मेरे नाम की घोषणा की गई, प्रथमेश मिश्रा जो आरसीबी के प्रमुख हैं. उन्होंने पहले सेकंड में अपना पैडल उठाया और तेज गति से चीजें होने लगीं. और फिर यह पैडल  6-7 करोड़ के पार चला गया, मेरी पत्नी ने मुझे बताया था कि यह डबल फिगर बन जाएगा. मैंने उनसे कहा कि जो भी 7 करोड़ से ऊपर है वह आपका है.' 

IPL 2022 harshal patel