Hardik Pandya: टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. भारतीय टीम युवा प्लेयर्स को लेकर लगातार एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है. यह सब प्रयोग इस लिए किए जा रहे हैं कि अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप नें इन फॉर्म खिलाड़ियों का चयन आसानी से किया जा सकें.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है. लेकिन प्लेयर ऐसा भी है जिसका करियर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तनी में खत्म होने के कगार पर खड़ा है. ये खिलाड़ी कभी भी टी20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर सकता है.
Hardik Pandya की कप्तानी में इस नहीं मिल रहा मौका
यह बात तो तय हो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं. क्योंकि उन्हें लगातार टी20 में कप्तान बनाया जा रहा है. न्यूजीलैंड, आयरलैंड और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी बार उन्हें इस प्रारूप में बीसीसीआई द्वारा कप्तान नियुक्त किया गया.
मगर उनकी कप्तानी में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को मौका नहीं मिल रहा है. वेस्टइंडीज के खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज में भी इस खिलाड़ी को कोई भाव नहीं दिया गया. ऐसा लग रहा कि मानो बीसीसीआई हर्षल पटेल को मौका नहीं दिए जाने का मन बना चुके हैं.
ऐसा रहा हर्षल पटेल का करियर
टीम इंडिया के लिए हर्षल पटेल (Harshal Patel) साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उसके बाद अपना आखिरी मुकाबला जनवनरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसके बाद से इस खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं मिला. बता दें कि हर्षल पटेल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 25 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 9.18 की महंगी इकॉनॉमी से 29 विकेट लिए हैं.
पटेल आईपीएल में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. 16नें सीजन में RCB की ओर से 13 मैच खेले. जिसमें 14 विकेट ही अपने नाम कर सकें, आईपीएल के करियर में 91 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 111 बार बल्लेबाजों को आउट किया. इस दौरान 2 बार 4 और 1 बार 5 विकेट लिए हैं.