IPL 2021 का आगाज आज से हो गया. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम आमने-सामने थी. जहाँ बैंगलोर ने टॉस जीत गेंदबाजी की. जिसके बाद मुंबई ने पहली पारी में 159 रन बनाये. जिस लक्ष्य का पीछा बैंगलोर ने 2 विकेट से कर लिया. इस मैच में 14 बड़े रिकार्ड्स बने हैं. हर्षल पटेल ने आज इतिहास रच दिया.
आईपीएल 2021 के पहले मैच में बने 14 बड़े रिकार्ड्स
1. आरसीबी की यह मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11वीं जीत थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए थे, जिसमे से 19 मैच मुंबई इंडियंस की टीम ने जीते थे और 10 मैच आरसीबी की टीम ने जीते हुए थे.
2. चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी की यह मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहली जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर 2 मैच खेले गए थे और दोनों मैच मुंबई इंडियंस ने जीते थे.
3. मार्को जानेसन, रजत पाटीदार और काइली जैमीसन ने आज अपना आईपीएल डेब्यू किया है. मार्को जानेसन ने जहां मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू किया. वहीं रजत पाटीदार और काइली जेमिसन ने आरसीबी के लिए अपना डेब्यू किया है.
4. हर्षल पटेल ने आज अपने 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. यह उनके आईपीएल करियर का पहला फाइव विकेट हॉल है. साथ ही यह उनके आईपीएल करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े भी है.
5. हर्षल पटेल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.
6. आईपीएल में MI के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ आंकड़े:
5/27 - हर्षल पटेल
4/06 - रोहित शर्मा
4/09 - सैमुअल बद्री
7. आईपीएल इतिहास में 5 विकेट लेने वाले आरसीबी के गेंदबाज:
2008: अनिल कुंबले
2013: जयदेव उनाटकट
2021: हर्षल पटेल
8. मुंबई इंडियंस की आईपीएल टूर्नामेंट के पहले गेम के पहले मैच में यह छठी हार थी.
9. मुंबई इंडियंस की टीम साल 2013 के आईपीएल से अपना मुकाबला नहीं जीत पाई है.
10. आईपीएल में सफल रन के लिए सर्वश्रेष्ठ औसत
68.18 - वार्नर
61.52 - धवन
61.45 - गेल
60.85 - एबीडी
55.35 - बटलर
11. चौथी बार जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में विराट कोहली को आउट किया.
12. आरसीबी ने आज अंतिम गेंद पर चेस किया. उन्होंने 9 साल बाद आईपीएल में अंतिम गेंद पर चेस किया है.
13. आईपीएल में चेस करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: -
2753 - विराट कोहली
2724 - रॉबिन उथप्पा
2460 - गौतम गंभीर
2431 - डेविड वार्नर
2279 - सुरेश रैना
14. आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र के गैर-एशियाई खिलाड़ी:
18y 170d - मिचेल मार्श
20y 121d - क्विंटन डी कॉक
20y 343d - मार्कों जानेसन