BCCI के लिए अब किसी काम का नहीं रहा यह खिलाड़ी, दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Harshal Patel Ruled Out from 3rd T20

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले हर खामी को पूरा करने की चाहत में नजर आ रहा है. इस खिताब को जीतने के लिए खिलाड़ी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों के टी20 सीरीज खेली गई. जिसमें भारत ने मेहमान टीम को 2-1 से हरा दिया था।

इस टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. BCCI के सख्त फैसलों के बाद कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं कुछ नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन BCCI के इस एक्शन के बाद इस खिलाड़ी करियर लगभग खत्म होता हुआ नजर आ रहा है.

BCCI इस खिलाड़ी को नहीं कर टीम में शामिल

Harshal Patel and Arshdeep Singh

हम यहां टीम इंडिया के डेथ स्पेशलिस्ट गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की कर रहे हैं. जो पिछले साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा था. लेकिन वह इन दिनों टीम से कायब से हो गए है. उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) नजरअंदाज किया जा रहा है.

उन्हें लगातार ड्रॉप किया जा रहा है. हालांकि वर्ल्ड कप में हर्षल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. हर्षल हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. वह इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन टीम में स्थाई जगह बना सकते थे लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए. जिसकी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज से बहार का रास्ता दिखा दिया गया.

Harshal Patel गेंदबाजी में नहीं कर पा रहे कोई कमाल

harshal patel

हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 25 T20I मैच खेले हैंं. जिसमें वह 29 विकेट लेने में भी सफल  हो पाए है. उनकी साधारण गेंदबाजी करते उन्हें टीम से दरकिनार किया जा रहा है. ऐसे में 32 साल के इस खिलाड़ी के भविष्य में कोई चांस नजर नहीं आ रहे हैं.

अगर उन्हें एक-दो साल और मौका नहीं मिलता है तो वह संन्यास लेने की भी घोषणा कर सकते हैं 37 साल के हो चिके पटेल ने साल 2023 में 4 मैचों में सिर्फ 3 विकेट हासिल किए हैं. जबकि पिछले साल यानी साल 2022 में 27 मैच खेले जिसमें 34 विकेट अपने नाम कर पाए.

यह भी पढ़े: पाकिस्तान में LIVE मैच में हुआ बम धमाका, बाबर और सरफराज समेत कई पाकिस्तानी खिलाड़ी हुए घायल, वायरल हुआ VIDEO

bcci indian cricket team harshal patel