बड़ी खबर: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, यह 2 स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर अचानक हुए बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचो की टेस्ट यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस सीरीज को शुरू होने में महज 4 दिन शेष है। इसका पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीम मैदान पर अभ्यास सत्र में जमकर पसीन बहा रही है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम कंगारू टीम के गेंदबाजों से लौहा लेने के लिए पूर्ण रूप से तैयार नजर आ रही है। इसी कड़ी में टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं। टीम के दो स्टार खिलाड़ी इंजरी के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

स्टार खिलाड़ी हुए पहले टेस्ट से बाहर

Australian fast bowler मिचेल स्टार्क injured, first testनहीं खेल पाऐंगे,ऑस्ट्रेलियन speed ब्रिगेड को झटका

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने वाला है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पेट कमिंस का सिरदर्द बढ़ गया है। कंगारू टीम के दो धाकड़ गेंदबाज मिचल स्टार्क और जोश हैजलवुड इंजरी के चलते पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए है। बता दे कि दोनो इस टीम के मुख्य गेंदबाज है जो अपनी दमदार गेंदबाजी से अपने दम पर ही टीम इंडिया के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा सकते है। लेकिन, भारतीय नजरिए से देखे तो वहां खुशी की लहर दौड़ चुकी है।

हैजलवुड की जगह स्कॉट बोलेंड को मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया में शामिल हुए स्कॉट बोलैंड

सीरीज शुरू होने में केवल कुछ दिन बचे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ((IND vs AUS)) के लिए ये दो बड़े तगड़े झटके माने जा रहे है। लेकिन, इसी बीच बीबीएल और घरेलू लीग में अपनी गेंदबाज के जलवे बिखेर चुके 33 वर्षीय स्कॉट बोलेंड को पहले टेस्ट मैच में जोश हैजलवुड के स्थान पर टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। इस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक कुल 6 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 12 पारियों में 2.2 की शानदार इकॉनोमी रेट से 28 विकेट चटके है। इस दौरान उन्होंने 1 बार 5 विकेट भी लिए है।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मि , मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर

दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली

तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला

चौथा टेस्ट-  9 से 13 मार्च, अहमदाबाद