"ट्रॉफी अब दूर नहीं...," श्रेयस अय्यर और पोंटिंग ने पंजाब के लिए किया कुछ ऐसा, हर्षा भोगले ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Published - 27 May 2025, 11:13 AM | Updated - 27 May 2025, 11:18 AM

Table of Contents
Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसका पूरा श्रेय कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को जाता है. जिन्होंने अपनी कुशल नीतियों से पंजाब की टीम को पूरे टूर्नामेंट में कहीं भी लेग नहीं करने दिया. वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को लेकर मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने बताया कि दोनों ने पंजाब किंग्स के लिए क्या स्पेशल किया है.
Shreyas Iyer की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने किया क्वालीफाई

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है. टूर्मांमेंट जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पीबीकेएस ने आईपीएल के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर क्वालिफायर-1 में जगह बना ली है.
ऐसे में पंजाब के समर्थकों में एक उम्मीद जग चुकी है कि अय्यर अपने नेतृत्व में प्रीति जिंटा को आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीता सकते हैं. पिछले 17 वर्षों से पंजाब किंग्स की टीम ट्रॉफी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है. इस साल उनका ये इंतजार खत्म हो सकता है. पंजाब किंग्स की टीम जिस फॉर्म में दिख रही है
मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने अय्यर-पोटिंग की सराहना
पंजाब किंग्स के हाथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रूप में एक जाबाज़ कप्तान हाथ लगा है जो मैदान पर बल्लेबाजी से ही नहीं अपनी कप्तानी से भी विपक्षी टीमों के मात देता है. जब पंजाब के पास अय्यर जैसा सैनिक हो तो डर काए बात का, वहीं मैदान के बाहर बैठे मुख्य कोच रिकी पोटिंग भी रणनीति बनाकर किला भेदने का काम किया हैं. इस सीजन पंजाब किंग्स का झंड़ा लहरा रहा है. वहीं दोनों की तारीफ करते हुए मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने तारीफ करते हुए कहा,
''रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर पंजाब किग्स के लि कुछ बहुत खास कर रहे हैं. उन्होंने छह अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को खेला. चाहे वे कितने भी आगे क्यों न चले जाएं. यह टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन साझेदारी नेहरा और गिल के बीच रही है. क्योंकि उन्हें जिस बदलाव की जरूरत थी, वह हासिल किया.''
Ricky Ponting and Shreyas Iyer are doing something very special at @PunjabKingsIPL. They played six uncapped Indian players today. Irrespective of how much further they go, this has been the partnership of the tournament (ahead of Nehra and Gill because of the turnaround they…
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 26, 2025
पंजाब ने मुंबई 7 विकेट से दी शिकस्त
आईपीएल का 69वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर में खेला गया. एमआई ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर्स में हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो जोश इंग्लिश रहे. जिन्होंने 42 गेंदों में 73 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस पारी के लिए जोश इंग्लिश को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
यह भी पढ़े : IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने, इस नंबर पर खेलेंगे करुण नायर!
Tagged:
shreyas iyer Ricky Ponting ipl2025 INDIAN PREMIER LEAGUE PUNJAB KINGS PBKS vs MI PBKS vs KKR