हैरी ब्रूक: आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला हैदराबाद के गढ़ राजीव गांधी इंटनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कोकाता के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि काफी ज्यादा गलत साबित हुआ।
टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले ही आउट होकर पवेलियन लौटे। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें 13 करोड के खिलाड़ी हैरी ब्रुक मैच के शुरू होने के सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही छा गए है। जिसका अंदाजा आप वायरल हौ रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
मैच के चंद सैकंड़ बाद ही छाए हैरी ब्रूक
पारी का दूसरा ही ओवर चल रही था। इस दौरान गेंद की कमान तेज गेंदबाज मार्को येन्सेन के हाथ में थी। वहीं स्ट्राइक पर केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच येन्सेन ने उन्हें ओवर की पहली ही गेंद पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। येन्सेन को सफलता दिलाने में ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैरी ब्रुक का अहम योगदान रहा।
वह मैच के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर छा गए है। दरअसल, येन्सेन की साइड स्विंग गेंद पर गुरबाज के बल्ले का बहुत बड़ा किनारा लगा। यह गेंद सीधा मिड ऑन पर खड़े हुए हैरी ब्रुक के हाथ में गई. उन्हें इस कैच को लपकने में काफी लंबी दौड़ लगानी पड़ी। उनके इस बेहतरीन कैच की वजह से केकेआर की टीम को पहला झटका लगा।
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1654133352927236097
पावरप्ले में केकेआर का निराशाजनक प्रदर्शन
टॉस जीतने के बाद कप्तान नितीश रामा का फैसला काफी ज्यादा गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम पावरप्ले में ही ढे़ होती हुई नजर आई। शुरू के 6 ओवर में टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और गुबाज आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं इसके अलावा शतक जड़ने वाले केकेआर के दूसरे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर भी अपना कमाल नहीं दिखा सके।