Harpreet Brar: आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला यानी 70 वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 22 मई को खेला गया. जिसमें पंजाब ने एसआरएच को 5 विकेट से मात दी. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 157 रन बनाए थे. जिसको पंजाब ने 15.1 ओवर में ही चेज़ कर लिया. वहीं पीबीकेएस के लिए "प्लेयर ऑफ़ द मैच" रहे हरप्रीत बरार. जिन्होंने अपनी ज़बरदस्त गेंदबाज़ी से एसआरएच के बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया. वहीं अब मैच के बाद बरार (Harpreet Brar) ने बड़ा बयान भी दिया है.
आज एक अच्छे नोट पर खत्म करना चाहता था- Harpreet Barar
आपको बता दें कि हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ बहुत ही ज़ाबरदास्त गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 26 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. जिसके चलते उन्हें "प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड" से भी सम्मानित किया गया. वहीं उन्होंने मैच के बाद खुद को लेकर कहा कि वह हैदराबाद के खिलाफ एक अच्छे नोट पर खत्म करना चाहते थे. हरप्रीत ने कहा,
"जब हम यहां आए तो हमने सोचा कि यह स्पिनरों के लिए अच्छी पिच है. मैंने रन दिए हैं और टूर्नामेंट में अन्य स्पिनर भी हैं, इसलिए मैं आज एक अच्छे नोट पर खत्म करना चाहता था. मैंने सिर्फ सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की कोशिश की और मैं प्रेशर वाली स्थिति में शांत रहना चाहता था. मैंने अपने स्किल्स पर जितना हो सकता था काम करने की कोशिश की है."
"हर खिलाड़ी का यही सपना होता है कि.."
पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि वह उनके साथी अर्शदीप सिंह के लिए खुश हैं कि वह अब टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली 5 मैचों की T20I सीरीज़ में अर्शदीप को भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है. वहीं इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि अपने देश के लिए खेलने का हर खिलाड़ी का सपना होता है. बरार (Harpreet Brar) ने कहा,
"उनका (मार्कराम का) विकेट लेकर अच्छा लगा. मुझे उस गेंद पर कुछ टर्न और उछाल मिला, खुशी हुई कि वह स्टंप हो गए. मैं अर्शदीप के लिए खुश हूं, अब वह भारत के लिए खेलेंगे. हर खिलाड़ी का यही सपना होता है कि वह एक दिन अपने देश के लिए खेले. मुझे अगले सीजन से पहले अपने गेम के कुछ हिस्सों में सुधार करने की जरूरत है. मैं 3-4 महीने से घर से दूर हूं, इसलिए मैं अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं."