18 साल के सुपरस्टार पर IPL 2022 में लग सकती है करोड़ों की बोली, ऑक्शन में नाम आते ही 5 टीमों के बीच शुरु होगी जंग

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Harnoor-Singhs

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन में Under- 19 के इस उभरते बल्लेबाज पर आईपीएल की कई टीमों की नजर होगी. सबकी निगाहें भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह पन्नू  (Harnoor Singh Pannu) को अपनी टीम में शामिल करने पर होगी. क्योंकि हरनूर सिंह के लिए अंडर19 एशिया कप 2021 शानदार रहा है.

इस टूर्नेामेंट में हरनूर ने लगातार शानदार पारी खेली हैं. हरनूर को भारत का अगला सुपरस्टार बताया जा रहा है. अंडर 19 एशिया कप में भारत का परफॉर्मेंस शानदार रहा था. एशिया कप टूर्नामेंट में इस भारतीय युवा बल्लेबाज ने 3 मैच में 231 रन बनाए . वहीं भारतीय अंडर-19 की टीम वेस्टइंडीज में आयोजित आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही.

जिसमें हरनूर सिंह पन्नू को शामिल किया गया है, इस युवा खिलाड़ी ने वॉर्म-अप मैच में शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इनके नाम कई रणजी ट्रॉफी में कई बड़े नाम शामिल है. ऐसे में आगामी IPL 2022 में इस खिलाड़ी पर आईपीएल का पांच बड़ी टीमें इस खिलाड़ी पर दांव लगा सकती हैं.

1. लखनऊ

Lucknow IPL 2022 Team

इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में  दो नई टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें लखनऊ की टीम हरनूर सिंह पन्नू  (Harnoor Singh Pannu) को अपनी टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती है. इस खिलाड़ी को IPL2022 में मौका दिया गया तो अपने दमदार बल्लेबाजी से ढ़ेरों रन बना कर दे सकता है. लखनऊ की टीम ने शुरुआत से ही अपनी तैयारियों पर फोकस रखा है.

इनमें जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर को मुख्य कोच बनाया गया है, जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बनाया गया है. माना जा रहा है कि लखनऊ की नज़र अब केएल राहुल पर है.

वहीं दूसरी और हरनूर सिंह पन्नू को भी अपनी टीम शामिल करने के लिए उन पर बड़ा दांव लगा सकती है, क्योंकि इनके घरेलू क्रिकेट को देखों तो शानदार आकड़े है. अंडर-19 एशिया कप में भारत का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. अब तक टूर्नामेंट में इस भारतीय युवा बल्लेबाज ने 3 मैच में 231 रन बनाए हैं. इनका बल्लेबाजी का रवैया काफी आक्रामक है. जो टी-20 फॉर्मेट में धमाल मचा सकता है.

2. अहमदाबाद

IPL 2022

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद को अपने तीन तीन खिलाड़ियों को चुनने के लिए 22 जनवरी तक का समय दिया है. बीसीसीआई ने दोनों फ्रेंचाइजी को अपने तीन तीन खिलाड़ियों को साइन करने के लिए 22 जनवरी की शाम पांच बजे तक का समय दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी मार्कस स्टोइनिस और कगीसो रबाडा को लेने की फिराक में है. उम्मीद है कि कुछ दिनों में वे नामों की घोषणा कर देंगे. वहीं इस टीम की नजर Under- 19 के इस उभरते बल्लेबाज हरनूर सिंह पन्नू  (Harnoor Singh Pannu) पर भी होगी जो इस धाकड़ बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सकते है.

ऐसे में नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद अनकैप्ड खिलाड़ियों को IPL 2022 में शामिल करने की योजना बना सकती है. जिसमें हरनूर सिंह का नान पहले नंबर पर उभकर सामने आता है.

3. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्ल

आईपीएल 2022 सीजन के लिए बड़ी नीलामी बस कुछ ही दिन दूर है. सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन किए खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं और अब तैयारी नीलामी में अच्छे खिलाड़ियों पर रकम खर्च कर मजबूत टीम बनाने की है. दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो टीम ने कप्तान ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्खिया को रिटेन किया है.

दिल्ली की टीम पिछले सीजन के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को फिर से खरीदने की कोशिश करेगी और साथ ही इन नए नामों पर भी दांव चल सकती है. जिसमें एक नाम Under- 19 के शानदार खिलाड़ी हरनूर सिंह पन्नू को टीम में शामिल करने की योजना बना सकती है. अंडर-19 में शतक जड़ने वाले हरनूर को IPL की दुनिया में भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित कर सकते हैं.

4. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स

पंजाब की टीम ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है. मयंक अग्रवाल को पंजाब की फ्रेंचाइजी ने 12 करोड़ और अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. कप्तान केएल राहुल अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे. पंजाब की टीम भी कुछ नए चेहरों को टीम शामिल करने के साथ अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी टीम शामिल कर सकती हैं.

जिसमें हरनूर सिंह पन्नू  (Harnoor Singh Pannu) एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. क्योंकि इनकी बल्लेबाजी में काफी धार है जो टीम के लिए काफी फायदे का सौदा हो सकती है. खास बात ये है हरनूर सिंह (Harnoor Singh) का पूरा परिवार ‘गेम ऑफ जेंटलमैन’ यानी क्रिकेट को समर्पित है. वहीं केएल राहुल के जाने के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है.

आईपीएल-2022 के लिए अब टीमों की माथापच्ची शुरू हो गई है. रिटेन्शन की प्रक्रिया के बाद अब टीमों का अगला कदम अगले महीने होने वाले मैगा ऑक्शन में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का चयन करना है.

5. कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी सीज़न के लिए कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, ऑलराउंडर सुनील नारेन और युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर शामिल हैं. फ्रेचाइंजी मेगा ऑक्शन में कुछ नये खिलाडि़यों पर भी दांव लगाने के लिए सोच सकती है.

कोलकाता नाइट राइडर्स कुछ और खिलाड़ियों पर भी मोटा पैसा खर्च करने की बजाए कुछ ऐसे खिलाड़ियों की तरफ जा सकती है. जिनको पैसा भी कम देना पड़ें और खिलाड़ी भी दमदार मिल जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हरनूर सिंह पन्नू  (Harnoor Singh Pannu) एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

जिन पर दाव लगाना गलत फैसला नहीं होगा. क्योंकि इस बल्लेबाज के पास बड़े शॉट लगाने की क्षमता है. इन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. अंडर 19 एशिया कप में भारत का परफॉर्मेंस शानदार दिखाया. टूर्नामेंट में इस भारतीय युवा बल्लेबाज ने 3 मैच में 231 रन बनाए. इनका बल्लेबाजी का रवैया काफी आक्रामक है.

kkr PUNJAB KINGS IPL 2022 Delhi Capitals