"स्कूल गर्ल मिस्टेक थी...", नासिर हुसैन के इस बयान पर गुस्से से आगबबूला हुईं हरमनप्रीत कौर, पलटवार करते हुए कह डाली ऐसी बात
Published - 24 Feb 2023, 01:24 PM

Table of Contents
Harmanpreet Kaur: साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेन टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के साथ ही भारतीय टीम के महिला विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. मैच के दौरान भारतीय टीम एक समय मजबूत स्थिति में थी और तेजी से जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की एक गलती की वजह से मैच भारत के हाथ से निकल गया जीत के करीब पहुंचकर भी टीम इंडिया का वर्ल्ड कप खेलने का सपना अधूरा रह गया. मैच के दौरान हुई गलती की वजह से हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उनकी इसी गलती पर नासिर हुसैन ने एक बड़ा बयान दिया था जिस पर कप्तान ने पलटवार किया है.
क्या थी हरमनप्रीत कौर की गलती?
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही थी और 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 52 रन बना चुकी थीं. ऐसा लग रहा था कि भारत अब आसानी से जीत जाएगा लेकिन यहीं हरमन से एक गलती हो गई. दरअसल, एक सिंगल लेने के दौरान क्रीज पर जरुरत के अनुसार तेज नहीं दौड़ सकीं और बेथ मूनी ने गेंद विकेटकीपर एलिसा हिली को फेंकी और हिली ने गिल्लियां बिखेरनी में देरी नहीं की.
एक्शन रिप्ले में साफ दिख रहा था कि अगर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) थोड़ा और तेज दौड़ती और बल्ले को सही तरीके से क्रीज में रखती तो वे आउट नहीं होती. इस तरीके से आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
ये स्कूल गर्ल मिस्टेक थी- नासिर हुसैन
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) जिस तरीके से रन आउट हुई उसकी आलोचना इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Naseer Hussain) ने भी की है. नासिर हुसैन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'रन पूरा करते हुए हरमनप्रीत कौर आखिरी कुछ सेकेंड्स में थोड़ा सुस्त रह गई, ये एक तरह से वैसी गलती थी जो स्कूल गर्ल्स करती हैं.' हुसैन का बयान इस ओर भी इशारा करता है कि हरमनप्रीत कौर रन पूरा करने को लेकर संकल्पित नहीं थी और इसका परिणाम उन्हें विकेट के रुप में चुकाना पड़ा.
हरमनप्रीत कौर ने किया हुसैन के बयान पर पलटवार
मैच के बाद स्कूल गर्ल वाली गलती से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा,
'मैंने क्रिकेट में कई बार देखा है जब बल्लेबाज इस तरह से सिंगल ले रहे हैं और कभी-कभी बल्ला फंस जाता है. हमें फाइनल में जाने के लिए खेल के हर विभाग में सुधार करना होगा.'
जीत सकता था भारत
हरमनप्रीत कौर जब दूर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुईंं उस समय भारत को 32 गेंदों में 41 रनों की जरुरत थी. भारत मैच में मजबूत स्थिति में था और जीत के करीब बढ़ रहा था. लेकिन यहींं हरमनप्रीत रन आउट हो गई और अगले 32 गेंदों में भारतीय टीम 35 रन बना सकी और मैच 5 रन से हार गई. अगर कप्तान रन आउट न हुई होती तो शायद भारतीय टीम फाइनल में होती. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट 172 रन बनाए थे.