OUT देते ही हरमनप्रीत कौर ने खोया आपा, बल्ले से तोड़ डाले स्टंप, अंपायर को दी गंदी गालियां, VIDEO हुआ वायरल
Published - 22 Jul 2023, 12:39 PM

Table of Contents
Harmanpreet Kaur: इंडिया वुमेंस और बांग्लादेश वुमेंस के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली गई, 3 मैच की खेली गई इस सीरीज़ का आखिरी मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)का एक वीडिया वायरल हो रहा है. बीच मैदान पर उन्होंने अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताई. इसके बाद उन्होंने एक ऐसी हरकरत कर दी, जो आमतौर पर क्रिकेट के मैदान पर कम देखने को मिलती है. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
अंपायर के फैसले से नाखुश दिखीं कप्तान
Harmanpreet Kaur was not happy with the decision 👀#HarmanpreetKaur #IndWvsBangW #INDvWI pic.twitter.com/ZyoQ3R3Thb
— Ajay Ahire (@Ajayahire_cric) July 22, 2023
गुस्से ले लाल हुईHarmanpreet Kaur
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) नाहिदा अख्तर की गेंद पर शॉट मारने का प्रयास करती है, इस दौरान वह गेंद को बल्ले से कनेक्ट नहीं कर पाती है और गेंद पैड पर जाकर लगती है. इस दौरान बांग्लादेशी गेंदबाज़ अपील करती है और अंपायर उन्हें आउट देते हैं, इसके बाद हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur)अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं होती है और गुस्से में लाल होकर अपने बल्ले को विकेट पर मार देती है, जिसका वीडियो क्रिकेट के गलियारों में वायरल हो रहा है.
टाई रहा मैच
इंडिया वुमेंस और बांग्लादेश वुमेंस के बीच खेला गया तीसरा वनडे मुकाबला ड्रा रहा, इस मैच के बाद सीरीज़ भी 1-1 से बराबर हो गई. वहीं इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 225 रन बनाए थे. बाग्लादेशी बल्लेबाज़ फरगाना हक ने 107 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवर में10 विकेट खोकर 225 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की ओर से हरलीन देवल ने 77 रनों की पारी खेली. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सकी.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
harmanpreet kaur BAN W vs IND W