एशियन गेम्स 2023 से पहले कप्तान पर लगा बैन, अब ये खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान

Published - 20 Sep 2023, 07:42 AM

Asian Games 2023 से पहले कप्तान पर लगा बैन, अब ये खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान

19 सितंबर से शुरू हुआ एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि इस सीजन टूर्नामेंट में क्रिकेट भी खेला जाएगा। हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में क्रिकेट को टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीमें मौजूदा संस्करण (Asian Games 2023) का हिस्सा होंगी। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान में बदलाव हुआ है। नियमित कप्तान पर बैन लग जाने की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नए कैप्टन का चयन करना पड़ा है।

Asian Games 2023 से पहले हुआ टीम इंडिया में बदलाव

asian games 2023

एशियन गेम्स 2023 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका समते 15 देशों की पुरुष क्रिकेट टीम हिस्सा ले रहीं हैं, जबकि छह देशों की महिला टीमें टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी एशिया गेम्स 2023 में प्रदर्शन करेगी। लेकिन इससे पहले टीम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।

दरअसल, इस साल जुलाई में बांग्लादेश दौरे के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेल भावनाओं की धज्जियां उड़ाते हुए अंपायर और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके कारण उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसलिए अब वह एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं कर पाएंगी और उनकी जगह स्मृति मंधाना को ये जिम्मेदारी सौंपी गई।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Asian Games 2023 के फाइनल में हो सकती है वापसी

asia cup 2023

गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर एशिया गेम्स 2023 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं कर पाएगी। हालांकि, टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती है तो हरमनप्रीत कौर की वापसी हो जाएगी। लेकिन दो मैच में टीम की कमान स्मृति मंधाना संभालेंगी। वहीं, अगर भारतीय पुरुष टीम की बात करें तो इसमें टीम का कप्तान रुतुराज गायकवाड को नियुक्त किया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पुरुष टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इसी के साथ बता दें कि स्मृति मंधाना की अगुवाई में टीम इंडिया अपना पहला मैच 21 सितंबर को खेलेगी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

harmanpreet kaur indian cricket team smriti mandhana Asian Games 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.