बीते दिन रविवार यानी 12 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी खुश नजर आईं। उनकी अगुवाई वाली टीम ने मुंबई के डीवाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में मेहमान टीम को सुपर ओवर में 4 रन से मात दी।
टीम की इस जीत का कारण स्मृति मंधाना और ऋचा घोष रही, जिन्होंने सुपर ओवर में ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को विजय बनाया। वहीं, जीत के बाद हरमनप्रीत खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आईं।
Harmanpreet Kaur ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट
भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से हार का सामना किया था। जिसके बाद टीम ने दूसरे मैच में वापसी की और मेहमान टीम को धुल चटाई। वहीं टीम की इस जीत का कारण ऋचा घोष और स्मृति मंधाना की रोमांचक पारी रही। इन दोनों बल्लेबाजों ने सुपर ओवर में ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाई। ऐसे में ऋचा घोष की मैच विनिंग पारी लेकर कप्तान (Harmanpreet Kaur) ने मैच खत्म हो जाने के बाद कहा,
‘‘हमने सोचा हम ख़ुद को बैक करेंगे। हमने 170 ही बनाए लेकिन हमें पता था हम 200 तक भी पहुंच सकते थे। हम दबाव के बिना बल्लेबाज़ी करना चाहते थे। ऋचा को मैंने हमेशा बैक किया है और वह पहले जूझ भी चुकी है लेकिन आज उन्होंने दिखाया वह क्या कर सकती हैं। हमने पिछले मैच से बेहतर गेंदबाज़ी की लेकिन हमें फ़ील्डिंग में सुधार ज़रूर लाना है।’’
सीरीज में भारत ने की बराबरी
हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई में टीम इंडिया ने पांच मैचों की इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। पहले मुकाबले में 9 विकेट से मुंह की खाने के बाद दूसरे मैच में मेजबान टीम ने 4 रन से जीत हासिल की। ये जीत टीम ने सुपर ओवर में दर्ज की।
दूसरे टी20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में टीम ने भी निर्धारित 20 ओवरों में 187 रन बनाए। जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया और इस ओवर में भारत ने ऋचा घोष और स्मृति के ताबड़तोड़ पारी के बूते मैच जीता।