हरमनप्रीत कौर ने किया बड़ा खुलासा, मनपंसद नाश्ता ना मिलने पर समोसा खाकर खेली थी 171 रन की पारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
harmanpreet kaur

भारतीय महिला टीम (Indian women Team) की धाकड़ बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए विश्वभर में जानी जाती हैं. उन्होंने अपनी काबीलियत के दम पर भारतीय महिला टीम को कई मैच जिताए हैं. वहीं, हरमनप्रीत कौर ने बीसीसीआई के प्रशासक समिति के अध्यक्ष रह चुके विनोद राय से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा किया था.

Harmanpreet Kaur ने विनोद राय से कही ये बात

Harmanpreet Kaur

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने देश के लिए एक से बढ़कर एक पारी खेली हैं. लेकिन, उनकी एक पारी हमेशा लोगों के जहन में ताजा रहती है. जो, उन्होंने महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 171 रन बनाकर खेली थी. उनकी इस विस्फोटक पारी ने फैंस के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है. जिसे भुला पाना संभव नहीं है. हरमनप्रीत कौर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें इस मैच से पहले होटल में उनका मपसंद खाना नहीं परोसा गया. हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि,

'हरमनप्रीत कौर को मनपसंद खाना नहीं मिला इसलिए उन्हें उस सुबह नाश्ते में समोसा खाना पड़ा था. हरमनप्रीत ने मुझसे कहा था सर मुझे क्रैम्प्स हो रहे थे इसलिए मैंने ज़्यादा बाउंड्री मारने की कोशिश की मैं ज्यादा दौड़ नहीं सकती थी'

इस घटना पर BCCI के प्रशासक समिति के अध्यक्ष ने जताया खेद

Vinod Rai on Indian Women Cricket Team

जब खिलाड़ी विदेशों में खेलने जाते हैं. तब खिलाड़ियों की पसंद-नापसंद के खाने की मेन्यू लिस्ट पहले ही तैयारी कर ली जाती है. लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है. जिस होटल में टीम ठहरी होती है. उस होटल में खिलाड़ी का मन पसंद खाना ना मिल पाए. जैसा कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बीसीसीआई के प्रशासक समिति के अध्यक्ष रह चुके विनोद राय से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें होटल में उनका मनपसंद खाना नहीं मिला था. वहीं उनकी इस बार पर विनोद राय ने सफाई देते हुए कहा कि,

 'मुझे खेद है कि मैंने भी उस मैच तक महिला क्रिकेट पर ध्यान नहीं दिया, जिसमें हरमनप्रीत कौर ने 171* रन बनाए थे. उसने मुझे बताया था कि होटल में उन्हें वो खाना नहीं मिला थो जो उन्हें चाहिए था' 

हरमनप्रीत का करियर है शानदार 

publive-image Harmanpreet Kaur

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का क्रिकेटिंग करियर शानदार है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 2009 टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से की थी. हरमनप्रीत क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से प्रभावित है. उन्हें मैदान पर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.  वहीं, उनके करियर पर नजर डालें तो,  हरमनप्रीत कौर ने 118 वनडे में 35.50 की औसत से 2982 रन बनाए हैं.

इसमें चार शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 121 टी20 मैचों में उन्होंने 26.35 की औसत से 2319 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. हरमनप्रीत किसी नाॅक आउट विश्व कप में इनिंग में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं.

harmanpreet kaur Indian women team Harmanpreet kaur women Team India Vinod Rai