VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने साथी खिलाड़ी को बीच मैदान जड़ दिया थप्पड़, पिछले महीने MS Dhoni ने दिया था इसे गिफ्ट

author-image
Mohit Kumar
New Update
Haris Rauf Slap Video PSL 2022

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। ऑस्‍ट्रेलियन ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर के पेमेंट विवाद के बाद अब बीच मैदान एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ दिया है। इस खिलाड़ी को पिछले महीने पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी गिफ्ट के तौर पर भेजी थी। लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) ने अपनी गेंदबाजी पर कैच छोड़ने पर कमरान गुलाम को थप्पड़ जड़ दिया है।

Haris Rauf ने जड़ दिया अपनी टीम के साथी को थप्पड़

publive-image

दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में सोमवार को पेशावर जालमी और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच हुआ। इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी पहले बल्लेबाजी कर रहे थे, उनकी ओर से हजरतुल्ला जजई पारी की शुरुआत करने उतरे थे। पारी के दूसरे ओवर में हारिस रउफ (Haris Rauf) गेंदबाजी करने आए। उनके ओवर में कमरान गुलाम ने जजई का कैच छोड़ दिया।

इस वक्त तो हारिस रउफ (Haris Rauf) ने कोई खास रिएक्शन नहीं दिया। लेकिन बाद में इसी ओवर में हारिस की गेंद पर फवाद आलम ने कैच लपक लिया। इस विकेट का जश्न मनाने के लिए सभी टीम सदस्यों समेत कमरान गुलाम हारिस को बधाई देने पहुंचे। लेकिन हारिस (Haris Rauf) ने उन्हें एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया। हालांकि लोग इसे मजाक मस्ती में मारा हुआ थप्पड़ मान रहे हैं। लेकिन हारिस के चेहरे के भाव में गुस्सा छलक रहा था।

इससे पहले भी PSL में हो चुके हैं विवाद

publive-image

इसके साथ ही आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2016 में पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज और बल्लेबाज अहमद शहजाद के बीच धक्का मुक्की और गाली गलोच हो गई थी। इसके बाद वहाब पर 40 और शहजाद पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था। अब देखना होगा कि हारिस रउफ के बीच मैदान अपने साथी खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ने पर पाकिस्तान बोर्ड कोई कार्यवाई करता है या नहीं।

पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में विवादों की झड़ी लग गई है। इससे पहले इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स निजी कारणों से सीजन छोड़ कर चले गए हैं। फिर ऑस्‍ट्रेलियन ऑल राउंडर जेम्स फॉकनर ने पेमेंट से जुड़ी परेशानी सामने आन के बाद हॉटेल के समान को तोड़ना शुरू कर दिया था। अब हारिस रउफ की बीच मैदान पर इस हरकत ने एक और विवाद को जन्म दे दिया है।

Pakistan Super League